15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine ले चुके हैं तो ऐसे करें Domino’s Pizza Order, मिलेगा 400 रुपये का निश्चित डिस्काउंट, जानें पूरा प्रोसेस

Domino’s Pizza Order, Offers Today, Corona Vaccine Offers, Free Offers If Vaccinated: पिज्जा डिलीवरी करने वाली सबसे बड़ी ब्रैंड डोमिनोज पिज्जा वैसे ग्राहकों को ऑफर दे रही है, जिन्होंने वैक्सीन ले लिया है. कंपनी की ओर से हाथ बढ़ाओ, वैक्सीन लगाओ कैंपेन की शुरूआत की गयी है. जिसके इस मुहिम के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़ावा भी दे रही है. तो यदि आपने भी वैक्सीन लगवा लिया है तो आइये जानते हैं कैसे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं...

Domino’s Pizza Order, Offers Today, Corona Vaccine Offers, Free Offers If Vaccinated: पिज्जा डिलीवरी करने वाली सबसे बड़ी ब्रैंड डोमिनोज पिज्जा वैसे ग्राहकों को ऑफर दे रही है, जिन्होंने वैक्सीन ले लिया है. कंपनी की ओर से हाथ बढ़ाओ, वैक्सीन लगाओ कैंपेन की शुरूआत की गयी है. जिसके इस मुहिम के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़ावा भी दे रही है. तो यदि आपने भी वैक्सीन लगवा लिया है तो आइये जानते हैं कैसे इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं…

क्या है ऑफर

दरअसल, हाथ बढ़ाओ, वैक्सीन लगाओ कैंपेन के तहत कंपनी कुल 400 रुपये का निश्चित डिस्काउंट दे रही है. इसके लिए आपको कंपनी से कुल चार बार ऑडर करना होगा. चारों ऑडर में 100 रुपये के हिसाब से डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके लिए आप ऑनलाइन ऑडर करना होगा.

डोमिनोज के अलावा इन कंपनियों ने भी निकाले ऑफर

आपको बता दें कि केवल डोमिनोज ही नहीं दुनियाभर में कई कंपनियां वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है. हाल ही में टूर एंड ट्रैवल कंपनी हॉलिडे पैकेज पर ऑफर दे रही थी. इसके अलावा वैश्विक तौर पर एबी इनबेव, ओकेक्यूपिड व टिंडर द्वारा भी कई प्रकार के ऑफर देकर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है. पिछले सप्ताह मेंस वियर ब्रैंड पिटर इंग्लैंड ने भी वैसे ग्राहकों के लिए 1000 रुपये के फ्री शॉपिंग का ऑफर लांच किया था, जिन्होंने वैक्सीन ले लिया है. मैकडॉनल्ड्स और गोदरेज अप्लायंसेज की ओर से इसी तरह के ऑफर लांच किए जा चुके हैं.

देश के 293 शहरों में डोमिनोज पिज्जा का कारोबार

आपको जानकर हैरानी होगी कि मार्च के अंत तक देशभर में डोमिनोज पिज्जा के 293 शहरों में करीब 1360 रेस्टोरेंट्स थे. वहीं, 5 करोड़ 73 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके ऐप्प को डॉउनलोड कर लिया था.

Also Read: Rule Changes From July 2021: 1 जुलाई से बदल जाएंगे Driving License, SBI ट्रांजैक्शन, एटीएम, चेक बुक, TDS व LPG Price से जुड़े कई नियम, कितना पड़ेगा आम आदमी पर असर
तीसरी लहर का डर बरकरार

लगभग सभी ब्रैंड व रिटेल शॉप की कोरोना की दूसरी लहर ने कमर तोड़ दी है. लॉकडाउन अब धीरे-धीरे खुल रहा है. बावजूद इसके तीसरी लहर का दहशत बना हुआ है. ऐसे में सभी ब्रैंड अपने प्रमोशन और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिहाज से ऐसा ऑफर लांच कर रहे है.

Also Read: July 2021 Vrat And Festival List: जुलाई में बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल ग्रह का राशि परिवर्त्तन, जगन्नाथ रथयात्रा, एकादशी से बकरीद तक पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें