24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूठे प्रेमी को कुछ यूं मनाया, ‘टमाटर, रसगुल्ला’ कहकर लिखा प्रेम पत्र, हो रहा है Viral

Viral Love Letter: हाल ही में एक ऐसा ही प्रेम-पत्र वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर हर किसी को मनोरंजन का मौका दे रहा है.इस चिट्ठी में वो अपने प्रेमी के लिए जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे शब्दों का संबोधन दे रही है.

पहले के समय में प्रेमी प्रेमिका अपना प्रेम चिट्ठियों में जाहिर करते थे, जिसे बाद में लव लेटर के नाम से जाना जाने लगा. लंबे समय तक इस लव लेटर का चलन चला. पर आज के इस इंटरनेट के दौर में भी एक लव लेटर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रूठे प्रेमी को प्रेमिका ने मजेदार अंदाज में मनाया है. इस लेटर को पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.

https://www.instagram.com/p/Cnw7_BmPk31/?utm_source=ig_embed&ig_rid=eb7559c9-58ea-4b94-91d2-3e990c6a2bcb
जानें क्या खास है लव लेटर में

लेटर में टूटी-फूटी हिंदी में प्रेमिका लिखती है कि, ‘जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती. किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं… ना तो दिल में दर्द होता है. बहुत ज्यादा होता है. जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो. जानू गलत नहीं समझ रही हूं, मैं आपको. जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं. कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो. मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो. आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू. सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू.’

15 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं लाइक

टूटी-फूटी इस चिट्ठी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को theadulthumour नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों को सबसे ज्यादा मज़ा तो प्रेमी के निक नेम सुनकर ही आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें