Gita Updesh: बुधवार, 1 जनवरी से नए साल 2025 का शुभारंभ हो रहा है. हर नया साल अपने साथ कुछ चुनौतियों और संघर्षों को लेकर आता है. अगर आपको सही मार्गदर्शन मिले तो इन संघर्षों और चुनौतियों से बड़ी आसानी से निपट सकते हैं. लेकिन मन में यह सवाल उठता है कि सही मार्गदर्शन कहां से मिलेगा और कौन देगा. इसका जवाब भगवान श्री कृष्ण हैं. श्री कृष्ण ने जिन उपदेशों की मदद से कुरुक्षेत्र की रणभूमि में अर्जुन का मार्गदर्शन किया था. वही श्रीमद्भगवद्गीता आपका भी मार्गदर्शन करेगी. जो मनुष्य भगवद्गीता को सही तरह से पढ़ लेता है उसका मन पूरी जिंदगी भटकता नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नए साल में गीता का कौन सा उपदेश आपको मोटिवेट रखेगा.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: समय रहते सुधार लें ये आदतें, वरना जीवन में सफलता कभी नहीं मिलेगी
- श्रीमद्भागवत गीता में लिखा है कि इंसान को परिवर्तन को स्वीकार करना आना चाहिए. परिवर्तन प्रकृति का नियम होता है. बदलाव हर हाल में होता है और इन बदलावों के साथ समाज और लोग भी बदलते रहते हैं. ऐसे में इंसान को परिस्थितियों को स्वीकार करके आगे बढ़ना चाहिए. उन्हें अपने आपको परिस्थितियों के अनुसार ढालना सीखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: गीता के इन 5 उपदेशों से बेचैन मन भी हो जाता है शांत, जरूर याद रखें
- भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि इंसान को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगन से काम करते रहना चाहिए. इंसान को जो चाहिए उसे प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करते रहना चाहिए, क्योंकि जो मनुष्य लगन से ध्यानमग्न होकर अपना कार्य करता है उसे एक दिन सफलता जरूर मिलती है.
- श्रीकृष्ण कहते हैं कि इंसान को खुद पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि खुद को ही अपनी ताकत और कमजोरी का अच्छे से पता होता है. आप जो चाहेंगे वह एक दिन जरूर मिलेगा. लेकिन इसके लिए हर परिस्थितियों में खुद पर विश्वास बनाए रखिए. इंसान को जीवन के किसी भी मोड़ पर शंका नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता के ये चार उपदेश जीवन को बनाएंगे सफल, जानें
- श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार, इंसान की सफलता की पहली सीढ़ी अनुशासन होता है. जो अनुशासन के साथ जीवन बिताता है वह हर काम में सफलता होता है. अनुशासित जीवन जीने से हर काम एक के बाद होता चला जाता है.
- गीता उपदेश में बताया गया है कि इंसान को अपने मन पर काबू रखना आना चाहिए. जो इंसान अपने मन को जीत लेता है वह दुनिया की सारी लड़ाई को जीत सकता है. मन पर विजय पा लेने वाला व्यक्ति हर काम में सफल होता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.