Gita Updesh: मुसीबत में आशा की किरण हैं गीता ये 5 उपदेश, आप भी आजमाएं

Gita Updesh: जो इंसान दुख-दर्द, परेशानियों से गुजर रहा है उसे गीता के इन 5 उपदेशों को जरूर याद रखना चाहिए.

By Shashank Baranwal | January 4, 2025 3:02 PM
an image

Gita Updesh: जब इंसान को चारों तरफ हताशा और निराशा नजर आती है तो उसे श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ने की सलाह दी जाती है. गीता में जीवन का गूढ़ रहस्य छिपा हुआ है, जो इंसान इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपने जीवन में अनुसरण करता है उसे किसी भी प्रकार का दुख-दर्द नहीं सताता है. गीता के उपदेश जितने प्रासंगिक महाभारत काल में थे उतने ही आज भी हैं. यह इंसान के मार्गदर्शक का काम करता है. ऐसे में जो इंसान दुख-दर्द, परेशानियों से गुजर रहा है उसे गीता के इन 5 उपदेशों को जरूर याद रखना चाहिए. गीता के ये उपदेश न सिर्फ मुसीबतों से निकालने का काम करते हैं बल्कि दुखी इंसान के जीवन में आशा की नई किरण भी लाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: ऐसे लोग हमेशा रह जाते हैं असफल, किसी काम में नहीं मिलती सफलता

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: गीता के इन 6 उपदेशों से बदल जाएगा जीवन, एक बार जरूर पढ़ें

  • भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है. अगर दुख है तो एक दिन सुख भी मिलेगा. अगर आप किसी काम में आज असफल हुए हैं तो काम करना बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि कर्म करते रहने से एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. ऐसे में जीवन में चाहे जितना भी बुरा समय न आ जाए इंसान को अपना कर्म करते रहना चाहिए.
  • गीता उपदेश के अनुसार, जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को सपने देखने चाहिए. जिंदगी चाहे जैसी है इंसान को हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए, क्योंकि जब इंसान सपने देखता है तभी इंसान उसे पूरे करने की कोशिश भई करता है. ऐसे जब सपने बड़े होंगे तो इंसान उसे पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करता रहेगा.
  • श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार, जिस इंसान में सहनशीलता और माफ करने का गुण होता है. उसे निराशा और हताशा कभी नहीं होता है, क्योंकि माफ करने का गुण होने से इंसान फिजूल की बातों पर चिंतित नहीं होता है. यह दुश्मनी के भाव को खत्म करने का काम करता है.
  • भगवान श्रीकृष्ण गीता उपदेश में कहते हैं कि बदलाव होना प्रकृति का नियम है. ऐसे में सफलता पाने के लिए इंसान को समय के हिसाब से अपने आप में बदलाव लाते रहना चाहिए. जो इंसान समय के साथ-साथ चलता है वह कभी हताश और निराश नहीं हो सकता है. ऐसे इंसान अपने काम में एक न एक दिन जरूर सफल होते हैं.
  • भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार, इंसान के हर परेशानी की जड़ उसका क्रोध होता है. ऐसे में इंसान को क्रोध पर नियंत्रण करना चाहिए. जो व्यक्ति अपने क्रोध पर नियंत्रण कर लेता है उसे किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: समय रहते सुधार लें ये आदतें, वरना जीवन में सफलता कभी नहीं मिलेगी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version