Gita Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता को हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है. इसे गीता के नाम से भी जाना जाता है. महाभारत के शुरुआत से पहले रणभूमि में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। इसमें कर्म, धर्म, मोक्ष और जीवन की विभिन्न पहलुओं के बारे में वर्णन किया गया है. जो भी इंसान गीता में बताए उपदेशों को अपने जीवन में उतार लेता है वह कभी भी सद्मार्ग से विचलित नहीं होता है. जीवन में कभी निराश नहीं होंगे. यह जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाती है.
Also Read: Premanand Ji Maharaj: पूरा जीवन हो जाएगा बर्बाद, कभी न करें ये 5 काम
Also Read: Chanakya Niti: जितनी जल्दी हो सके छोड़ दें ये 5 जगह, नहीं तो जीवनभर रहेंगे गरीब
धर्म के अनुसार करें काम
श्रीमद्भगवद्गीता के जरिए भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को अपने धर्म से विलग होकर काम नहीं करना चाहिए. हमेशा व्यक्ति को धर्म के पथ पर रहकर कर्म करने चाहिए. जो भी व्यक्ति धर्म के मुताबिक काम करता है वह जीवन में नि:संदेह सफलता हासिल करता है. जैसे किसी विद्यार्थी का काम शिक्षा प्राप्त करना है और सैनिक का काम देश की रक्षा करना है.
घमंड न करें
भगवान श्रीकृष्ण गीता के उपदेश सुनाते हुए अर्जुन को कहते हैं कि किसी व्यक्ति को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह व्यक्ति के पतन का कारण बनता है. ऐसे में व्यक्ति को अहंकार रहित होकर काम करने चाहिए.
क्रोध और लोभ न करें
जो व्यक्ति काम, क्रोध और लोभ के मद में फंस जाता है उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है. इसलिए व्यक्ति को इसका त्याग कर देना चाहिए. इंसान को इससे दूर रहना चाहिए. ये नरक के द्वार माने जाते हैं.
सबसे रखें मधुर व्यवहार
श्रीमद्भगवद्गीता में बताया गया है कि जो व्यक्ति हर मनुष्य से मधुर व्यवहार रखता है वह अपने जीवन में सफल होता है. व्यक्ति को अपने से छोटे इंसान से मधुरता के साथ पेश आना चाहिए.
इंद्रियों पर रखें संयम
गीता में कहा गया है कि मनुष्य को अपने इंद्रियों पर यानी आंख, कान, नाक, जीभ और त्वचा पर संयम रखने की जरुरत होती है. जिस व्यक्ति की इंद्रियां उसके वश में रहती हैं वह जीवन में कभी असफल नहीं होता है और उसकी बुद्धि भी बहुत तेज होती है.
Also Read: Chanakya Niti: भूलकर भी न बताएं इन 5 लोगों से अपने दुख-दर्द, भविष्य में हो सकती है बड़ी परेशानी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.