Glowing Skin: हफ्ते में 2 बार करें कीवी से चेहरे की मसाज, मिलेगा गजब का फायदा
Glowing Skin: कीवी स्वाद में खट्टा-मीठा होता है और विटामिन सी से भरपूर होता है. विटामिन सी आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है. वहीं, विटामिन सी त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है.
Glowing Skin: कीवी स्वाद में खट्टा-मीठा होता है और विटामिन सी से भरपूर होता है. विटामिन सी आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है. वहीं, विटामिन सी त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है. ऐसे में आज हम ग्लोइंग स्किन के लिए कीवी का इस्तेमाल करने के तरीके लेकर आए हैं. कीवी में एक्टिनिडिन नामक प्राकृतिक प्रोटियोलिटिक एंजाइम भी होता है जो आपके चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करता है, तो आइए जानते हैं कैसे? (How To Use Kiwi For Glowing Skin)
कीवी के टुकड़े चेहरे पर मलें
इसके लिए कीवी के टुकड़ों को बर्फ पर रखकर ठंडा कर लें. फिर आप इन टुकड़ों को चेहरे पर अच्छी तरह मलते हुए मसाज करें. इससे आपकी त्वचा ऊर्जावान बनती है. साथ ही आपकी त्वचा की चमक भी बरकरार रहती है.
दही और कीवी
इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें, फिर आप इसमें कीवी का गूदा डाल दें. इसके बाद आप इसे अच्छे से मैश कर लें और अच्छे से मिक्स कर लें. फिर तैयार पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. फिर अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें.
Also Read: Kiwi Fruit Benefits: ये फल सेहत के लिए है वरदान, जानें इसके 5 फायदे
स्ट्रॉबेरी और कीवी
इसके लिए कीवी और स्ट्रॉबेरी का गूदा बराबर मात्रा में एक प्याले में निकाल लीजिए. फिर इसे अच्छे से मैश कर लें और इसमें चंदन पाउडर मिला लें. फिर इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट के लिए सुखा लें. इसे आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं.
एलोवेरा और कीवी
इसके लिए कीवी का गूदा और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 20 मिनट के लिए सुखा लें. फिर चेहरा धोकर साफ कर लें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.