Glowing Skin: त्योहार से पहले अपने चेहरे को ऐसे चमकाएं, इन चीजों का करें इस्तेमाल

Glowing Skin: अगर इस मौसम में त्वचा का सही से ख्याल न रखा जाए तो उसे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं घेरने लगती हैं. कई बार ये बहुत बढ़ जाती हैं, जिसकी वजह से लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है.

By Bimla Kumari | September 29, 2024 4:36 PM
an image

Glowing Skin: कभी बारिश होती है तो कभी तेज धूप, इस बदलते मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी और मुश्किल हो जाता है. अगर इस मौसम में त्वचा का सही से ख्याल न रखा जाए तो उसे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं घेरने लगती हैं. कई बार ये बहुत बढ़ जाती हैं, जिसकी वजह से लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है.

अब जब त्योहारों का मौसम भी शुरू होने वाला है तो हर कोई ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है. इसके लिए कई लोग पार्लर भी जाने लगे हैं. लेकिन अगर आप घर बैठे अपने चेहरे पर चांद जैसा निखार पाना चाहते हैं तो पांच स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करें. ये पांच चीजें हर किसी के पास जरूर होनी चाहिए. इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा ग्लो करेगा.

सनस्क्रीन

ग्लोइंग स्किन के लिए ये सबसे जरूरी चीज है. मौसम कोई भी हो आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. हर तीन से चार घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से बची रहे.

also read: Shardiya Navratri 2024: पीरियड्स के दौरान कैसे रखें व्रत? ऐसे करें देवी दुर्गा की…

क्लींजर

अपने चेहरे को दिन में दो बार क्लींजर से साफ करें. पुरुष हो या महिला, हर किसी के पास सौम्य क्लींजर होना चाहिए. क्लींजर खरीदते समय ध्यान रखें कि वह सल्फेट-फ्री हो. नहीं तो यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.

सही फेस मास्क

सप्ताह में कम से कम दो बार अपने चेहरे के हिसाब से फेस मास्क का इस्तेमाल करें. अगर फेस मास्क आपकी त्वचा के प्रकार का है, तो यह आपके चेहरे पर निखार लाएगा. फेस मास्क न केवल आपकी त्वचा को टाइट करता है, बल्कि यह त्वचा को टाइट करने में भी मदद करता है.

also read: Navratri Bhog Recipe: माता को 9 दिन इन चीजों का लगाएं…

सही स्क्रब

सप्ताह में कम से कम एक बार फेस स्क्रब करना चाहिए. यह आपके चेहरे को अंदर से साफ करने में मदद करता है. स्क्रब की वजह से चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी, जिससे आपका चेहरा चांद की तरह चमक उठेगा. वैसे तो बाजार में कई तरह के स्क्रब मिलते हैं, लेकिन आप चाहें तो इन्हें घर पर भी तैयार कर सकते हैं.

टोनर

टोनर त्वचा के रोमछिद्रों को टाइट करने में मदद करता है. ऐसे में कोशिश करें कि आपकी त्वचा के हिसाब से टोनर हो. चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। अगर आप नियमित रूप से टोनर का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपकी त्वचा में चमक बनी रहेगी.

Trending Video

Exit mobile version