Glowing Skin Tips : आपको चाहिए कुछ मिनटों में फेशियल जैसा ग्लो, तो लगाएं इस फेस पैक को

Glowing Skin Tips : जी हां आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके किचन में ही मौजूद गेहूं के आटे से तैयार किया जा सकता है.

By Shinki Singh | January 25, 2025 4:51 PM

Glowing Skin Tips : हम सब अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कभी-कभी ये प्रोडक्ट्स हमारी त्वचा को वह प्राकृतिक निखार नहीं दे पाते जो हम चाहते हैं. आज हम आपको एक आसान और घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आप कुछ ही मिनटों में आपके चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो आ जाएगा.जी हां आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके किचन में ही मौजूद गेहूं के आटे से तैयार किया जा सकता है.

गेहूं के आटे से फेस पैक के फायदे

गेहूं का आटा न केवल त्वचा की टैनिंग और सनबर्न को कम करता है बल्कि यह एजिंग साइन को भी कम करने में मदद करता है. इसके अलावा गेहूं के आटे में प्रोटीन, विटामिन-ए, फाइबर और कार्ब्स होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए एक बेहतरीन क्लींजर और स्क्रब के तौर पर काम करते हैं. यह गर्मी में होने वाली स्किन की समस्याओं को भी रोकने में मदद करता है.

गेहूं का आटा से फेस पैक बनाने का तरीका

  • गेहूं का आटा – 1 चम्मच
  • कच्चा दूध – 5 चम्मच
  • गुलाब जल – 4 चम्मच
  • ग्लिसरीन – 1 चम्मच

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच गेहूं का आटा डालें.
  • फिर इसमें 5 चम्मच कच्चा दूध डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
  • अब इसमें 4 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालें.
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें.

इस्तेमाल करने का तरीका

  • तैयार किए गए पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं.
  • 10-15 मिनट तक सूखने दें, और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए गीले कपड़े या पानी से साफ कर लें.
  • इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
  • यह फेस पैक आपकी त्वचा को न केवल गहरी सफाई देगा बल्कि इसके प्राकृतिक तत्व आपकी त्वचा को मुलायम और निखरी हुई बना देंगे.
  • गुलाब जल और ग्लिसरीन आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ही एक स्वस्थ चमक भी देंगे.

Also Read : Tomato Facial: अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर करें फेशियल और पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

Also Read :Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version