Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता! देखें आज सोने का भाव

Gold Silver Price: धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने की विशेष महत्व माना गया है. इस दिनों सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. हर साल जहां फेसटिवल आते ही सोना चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जाती रही है वहीं इस साल यानी 2022 में सोने-चांदी के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है.

By Bimla Kumari | October 19, 2022 8:01 AM
an image

Gold Silver Price: देश भर में फेस्टिवल को लेकर (Festive Season in India) धूम मची हुई है. कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से त्योहारों की रौनक में कमी आई थी, लेकिन इस साल पहले की तरह लोग धनतेरस (Dhanteras 2022), दिवाली (Diwali 2022) और भैया दूज (Bhai Dooj 2022) मनाने के लिए तैयार है. वहीं त्योहार को लेकर जमकर शॉपिंग भी की जा रही है.

धनतेरस और दिवाली पर सोने की कीमत

हिंदू शास्त्रों के अनुसार धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने की विशेष महत्व माना गया है. इस दिनों सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. हर साल जहां फेसटिवल आते ही सोना चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जाती रही है वहीं इस साल यानी 2022 में सोने-चांदी के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. सोने के प्राइस में 682 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Weekly Price) और चांदी की प्राइस में 1,863 रुपये प्रति किलो (Silver Weekly Price) की गिरावट देखी गई है.

धनतेरस-दिवाली में सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता

सोना को बेहद खास कमोडिटी माना जाता है. ऐसे में आजकल फेक ज्वैलरी की मार्केट में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. इसे लेकर ISO (Indian Standard Organization) ने लोगों को सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करने की सलाह दे रहे हैं. बताएं आपको कि हॉलमार्क के जरिए आप असली और नकली सोने के बीच का फर्क कर पाएंगे. इसके साथ ही बताएं आपको कि 18 कैरेट पर 750 लिखा रहेगा, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा रहता है.

Also Read: Diwali 2022: धनतेरस, दिवाली से लेकर भाई दूज तक 5 दिवसीय उत्सव की तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त नोट कर लें
धनतेरस में खरीद सकते हैं सोना

इस खबर से धनतेरस पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों में खुशी है. अगर आप भी सोना खरीदने सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छा है. क्योंकि फिलाहल सोने चांदी के दाम में पहले के मुकाबले कम प्राइस हैं.

22कैरेट   आज           कल        प्राइस चार्ज

1 gram ₹4,642 ₹4,646 ₹-4

8 gram ₹37,136 ₹37,168 ₹-32

10 gram ₹46,420 ₹46,460 ₹-40

100 gram ₹4,64,200 ₹4,64,600 ₹-400

इन शहरों में आज सोने कीमत

शहर 22 कैरेट 24कैरेज आज

चेन्नई ₹47,050 ₹51,310

मुंबई ₹46,420 ₹50,640

दिल्ली ₹46,570 ₹50,790

कोलकाता ₹46,420 ₹50,640

बेंगलुरू ₹46,470 ₹50,710

हैदराबाद ₹46,420 ₹50,640

केरल ₹46,420 ₹50,640

पुणे ₹46,450 ₹50,670

पटना ₹46,450 ₹50,670

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version