गोलगप्पे और पानी पूरी खाना अगर अच्छा लगता है तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. दरअसल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट किया है फूड ब्लॉगर ठाकुर सिस्टर्स ने. वीडियो में है कि गोलगप्पे के लिए कुरकुरी पूड़ियां बनाने के लिए गेहूं या सूजी का उपयोग नहीं किया गया है. बल्कि इसे बनाया गया है चावल के पेपर से.
ब्लॉगर ठाकुर सिस्टर्स ने चावल के पेपर को लेकर पहले पानी से भिगोया. इसके बाद इसे हल्के हाथों से गोल शेप में काटकर माइक्रोवेव में अच्छे से पका लिया. इसके बाद कुरकुरे चावल पेपर गोलगप्पे को तैयार किये गए आलू और मसालेदार पानी से भरकर लाजवाज गोलगप्पे का जायका लिया. इस वीडियो को करीब 1 लाख 20 हजार लोगों ने लाइक किया है. वहीं वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आ रही है. आप भी देखिए यह शानदार वीडियो..