Good Luck Sign: मिलने लगें ये संकेत तो समझ जाएं, खुलने वाला है आपका भाग्य

Good Luck Sign: हिंदू मान्यता के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कुछ भी घटित होने से पहले उससे जुड़े कुछ संकेत जरूर दिखने लगते हैं. ये अच्छे या बुरे दोनों तरह के संकेत हो सकते हैं. यहां जानें कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जिन्हें शुभ माना जाता है और इसका मतलब होता है कि अब आपका भाग्य बदलने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 1:27 PM

Good Luck Sign In Hindi: हिंदू मान्यता के अनुसार हर व्यक्ति को दुर्भाग्य से सौभाग्य के आने या सौभाग्य से दुर्भाग्य में जाने के संकते मिलते हैं लेकिन यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह उन संकेतों को समझ कर उससे कुछ लाभ उठा पाता है या नहीं. सुख सौभाग्य और सफलता तीन ऐसे शब्द हैं, जिसे हर कोई पाना चाहता है. गुडलक एक ऐसी चीज है जो सबके पास नहीं होती ऐसे में गुडलक का इंतजार हर किसी को होता है यदि आप भी अपने गुडलक का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं गुडलक आने के संकेत क्या हैं.

पूजा-पाठ में मन लगता हो

यदि आपका मन पूजा-पाठ में लगता है और आप नियमित रूप से भगवान की पूजा करते हैं तो इसका मतलब है कि आपके भाग्य खुलने वाले हैं. यदि पूजा करते समय भगवान को अर्पित किये गये फूल आपकी पास गिर जाये तो समझें कि आपका गुड लग आने वाला है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा होना बेहद शुभ माना जाता है.

हथेली में खुजली होना

यदि आपकी हथेली में खुजली हो रही हो तो यह धन के आगमन का संकेत माना जाता है. हालांकि इसके शुभ प्रभाव को लेकर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग है. जिसके अनुसार यदि किसी महिला की बायीं हथेली में खुजली हो रही है तो शुभ माना जाता है जबकि यदि किसी पुरुष की दायीं हथेली में खुजली हो तो शुभ माना जाता है.

सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हुए दिख जाए

शुभ संकेत न सिर्फ घर के अंदर बल्कि घर आते-जाते समय भी दिख सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति अपने किसी जरूरी काम को करने के लिए घर से निकल रहा हो और उसी समय रास्ते में कोई व्यक्ति या सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हुए दिख जाए तो यह कार्य के सफल होने और लाभ के संकेत हैं.

हाथी का दिखना

हिंदू मान्यताओं के अनुसार हाथी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं यदि आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हों और आपको रास्ते में हाथी दिख जाए तो यह बेहद शुभ संकेत होते हैं. किसी मंदिर परिसर में हाथी दिखना भी अत्यंत शुभ होता है. यह बताता है कि आपके सोये भाग्य खुलने वाले हैं.

Also Read: Money Remedies: सोने से पहले अपने तकिये के पास रख लें बस ये एक चीज, धन की परेशानी हो जाएगी खत्म
घर में बिल्ली के बच्चे का जन्म

हिंदू मान्यताओं के अनुसार बिल्ली का रोना बेहद अशुभ माना गया है लेकिन उसी बिल्ली के द्वारा घर में बच्चे का जन्म देना बेहद शुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि जिस घर में बिल्ली अपने बच्चे का जन्म देती है, उस घर में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. घर में धन, सुख, समृद्धि आती है.

Next Article

Exit mobile version