20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Luck Tips: इन चीजों पर नजर पड़ते ही बन जाता है गुडलक, समझिए खुल गई आपकी किस्मत

Good Luck Tips: कुछ घटनाओं को हमारे भविष्य के बारे में एक संकेत के रूम में मानते हैं. इन संकेतों को अनदेखा किया जा सकता है, लेकिन इन्हें आने वाले अवसरों या परिवर्तनों का सूचक भी माना जाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Good Luck Tips: हिंदू धर्म में ज्योतिष का बहुत महत्व है, इसके प्राचीन विज्ञान का पालन करने से आपके जीवन से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है, ज्योतिष में कुछ घटनाओं को हमारे भविष्य के बारे में एक संकेत के रूम में मानते हैं. इन संकेतों को अनदेखा किया जा सकता है, लेकिन इन्हें आने वाले अवसरों या परिवर्तनों का सूचक भी माना जाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

रोजाने हमारे आप कई तरही की घटनाएं होती है. लेकिन अगर आप कुछ चीजों पर गौर करें, तो कई किसी भी चीज करे होने न होने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. इसे लेख में यही जानेंगे कि बाहर और घर के अंदर ऐसी चीजों पर नजर पड़ जानें का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. मान लिजीए आप किसी शुभ कार्य के लिए कहीं जा रहे हों आप आपकी नजर इन चीजों पर जाएं तो समझ लें आपका दिन बन गया या आपका गुड लक हो गया. आइए जानते हैं वो क्या चीजें हैं.

New Project 2024 09 13T105801.906 1
Good luck tips: इन चीजों पर नजर पड़ते ही बन जाता है गुडलक, समझिए खुल गई आपकी किस्मत 4

also read: Relationship Tips: ससुराल में सास के तानों से हैं परेशान, तो…

दूध का बर्तन

अगर आप किसी महत्वपूर्ण या शुभ काम के लिए बाहर जा रहे हैं और दूध से भरा बर्तन देखते हैं, तो इसे सकारात्मक शगुन मानें. दूध से भरा बर्तन संकेत देता है कि आपके प्रयास सफल होंगे.

Istockphoto 1139072783 612X612 1
Good luck tips: इन चीजों पर नजर पड़ते ही बन जाता है गुडलक, समझिए खुल गई आपकी किस्मत 5

आम का बीज

अपनी छत पर आम का बीज देखना एक अच्छा संकेत माना जाता है. यह बताता है कि आपका कोई लंबित या विलंबित काम जल्द ही पूरा हो जाएगा.

सिक्का

रास्ते में चांदी का सिक्का या अंगूठी मिलना आसन्न वित्तीय लाभ का संकेत है. रास्ते में अक्सर सिक्के मिलना धन की देवी देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद होता है, जो संकेत देता है कि समृद्धि क्षितिज पर है.

Istockphoto 824290160 612X612 1
Good luck tips: इन चीजों पर नजर पड़ते ही बन जाता है गुडलक, समझिए खुल गई आपकी किस्मत 6

also read: Pitru Paksha 2024: पूर्वजों की तस्वीर लगाने के जानें नियम, कहीं…

चेहरे पर चमक

आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक देखना, चाहे किसी विशेष कारण से हो या सिर्फ़ चमक के कारण, शुभ संकेत माना जाता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें