16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Luck Tips: मांगने पर भी किन्नर क्यों नहीं देते किसी को ये चीज, जानें क्या है रहस्य?

Good Luck Tips: ट्रांसजेंडर समाज में ऐसे राज हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोग ही जानते हैं. ऐसे में हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि ये लोग सभी को आशीर्वाद देते हैं. दरअसल, ऐसी मान्यता है इनका आशीर्वाद और श्राप दोनों ही देते हैं.

Good Luck Tips: ट्रांसजेंडर समाज में ऐसे राज हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोग ही जानते हैं. ऐसे में हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि ये लोग सभी को आशीर्वाद देते हैं. दरअसल, ऐसी मान्यता है इनका आशीर्वाद और श्राप दोनों ही देते हैं. जिस किसी को भी इनकी कृपा मिलती है, वही जीवन में सफल होता है. ऐसे में ये दूसरों के घर त्योहार, शादी या किसी फंक्शन में जाते हैं और नेकी मांगते हैं. जी हां, कहा जाता है इन्हें दान देने से धन में वृद्धि होती है.

किन्नरों के आशीर्वाद से चमकती है किस्मत

ऐसे में बहुत कम लोग जानते हैं कि दान करने के अलावा अगर आप उनसे यह एक चीज ले लें तो आपकी पैसों से जुड़ी सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं और इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आ सकती है. हिंदू धर्म के अनुसार किन्नर बुध ग्रह को शांत करता है. बुधवार के दिन यदि व्यक्ति को किन्नर का आशीर्वाद मिले तो उसका भाग्य खुल जाता है. वहीं, माना जाता है कि किन्नरों को दान करने से बुद्ध प्रसन्न होते हैं.

जल्दी नहीं देते ₹1 का सिक्का

वहीं अगर आप बुधवार के दिन किन्नरों से ₹1 का सिक्का मांगते हैं और अगर वो दे देते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी तरक्की तय है कि आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता. हलांकि वो इस बारे में भली भांति जानते हैं. ऐसे बहुत ही सौभाग्य से किसी को मिलता है. मान्यता है कि जब वो किसी को 1 रूपए का सिक्का चबा करें तो आप बेहद भाग्यशाली हैं.

किन्नरों को न दे दान में कभी भी ये चीजें

सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व है. विशेष अवसरों पर इन दानों का महत्व और भी बढ़ जाता है. सनातन धर्म में किन्नरों को दान देना बेहद शुभ कार्य माना जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार किन्नरों को दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. हालांकि किन्नरों को दान देने के नियमों के मुताबिक कुछ चीजों का दान किन्नरों को देना वर्जित है. माना जाता है कि किन्नरों को प्लास्टिक की वस्तुएं, पुराने कपड़े, तेल और झाड़ू दान में कभी नहीं देने चाहिए.

किन्नरों को क्या दान में क्या दें

किन्नरों को अनाज, कपड़े या पैसे दान करना शुभ माना जाता है. जब भी आप किन्नरों को कोई वस्तु दान करें तो उसके बदले में आशीर्वाद के रूप में उनसे कुछ सिक्के जरूर लें. ज्योतिषीय उपायों के अनुसार यदि आप किन्नरों द्वारा लौटाए गए सिक्कों को तिजोरी (या किसी अन्य स्थान पर जहां आप धन रखते हैं) में रखते हैं, तो आपका आर्थिक जीवन समृद्ध होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें