Loading election data...

Good Luck: रत्न की जगह पहनें इन पेड़ों की जड़, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Good Luck Tree: जो लोग रत्न धारण नहीं कर सकते, उनके लिए पेड़ की जड़ का विकल्प रखा गया है. अगर आपको जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, आपके व्यक्तित्व में आकर्षण नहीं है, भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है, तो आपको बेलमूल की जड़ धारण करनी चाहिए.

By Bimla Kumari | July 22, 2024 1:17 PM

Good Luck Tree: हिंदू धर्म और ज्योतिष में पेड़ों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पेड़ों का ग्रहों से संबंध बताया गया है. माना जाता है कि कुछ खास पेड़ों की पूजा करने से ग्रह शांत होते हैं और शुभ फल मिलते हैं. साथ ही इन पेड़ों की जड़ धारण करने से कई अन्य लाभ भी मिलते हैं.

मान्यता है कि पेड़ की जड़ धारण करने से जीवन में दैनिक परेशानियां दूर होती हैं, दुख दूर होते हैं और सफलता के साथ-साथ समृद्धि भी मिलती है. पेड़ की जड़ धारण करने से बीमारियां भी दूर होती हैं. ऐसे में आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

Good luck: रत्न की जगह पहनें इन पेड़ों की जड़, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा 5

also read: Lord Shiva names for Baby Boy: सावन में जन्में बच्चों का शिव जी से जुड़ा रखें नाम, देखें खास नामों की लिस्ट

ज्योतिष में ग्रहों के लिए रत्न बताए गए हैं, वहीं जो लोग रत्न धारण नहीं कर सकते, उनके लिए पेड़ की जड़ का विकल्प रखा गया है. अगर आपको जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, आपके व्यक्तित्व में आकर्षण नहीं है, भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है, तो आपको बेलमूल की जड़ धारण करनी चाहिए.

Good luck: रत्न की जगह पहनें इन पेड़ों की जड़, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा 6

इस पेड़ का जड़ पहनने से होंगे ये फायदे

  1. मन कमजोर हो, किसी बात से डर लगता हो, निर्णय लेने में असमर्थ हो, एकाग्रता की कमी हो तो खिरनी की जड़ धारण करनी चाहिए.
  2. दांपत्य जीवन में तनाव हो, जीवनसाथी से अनबन रहती हो, ससुराल पक्ष अनुकूल न हो तो अनंतमूल की जड़ धारण करना उत्तम माना गया है.
  3. बुद्धि कमजोर हो, स्मरण शक्ति की समस्या हो, पढ़ाई में मन न लगता हो, मेहनत करने से कतराते हों तो विधारा की जड़ धारण करने से लाभ होता है.
  4. नौकरी में बाधा आ रही हो, विवाह में देरी हो रही हो, व्यापार डूब रहा हो तो ऐसी स्थिति में हल्दी की गांठ धारण करने से सभी कार्य सिद्ध और सफल होंगे.
Good luck: रत्न की जगह पहनें इन पेड़ों की जड़, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा 7
  1. जीवन के छोटे से छोटे सुख भी पाने में असफल हो रहे हों तो अरंडी की जड़ धारण करने से सभी भौतिक सुख प्राप्त होंगे.
  2. धतूरे की जड़ अनेक दुर्घटनाओं, धन की हानि, घर में बीमारी फैलने आदि से मुक्ति पाने के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है.
  3. राहु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए चंदन के पेड़ की जड़ और मानसिक तनाव व घबराहट को दूर करने के लिए अश्वगंधा की जड़ धारण करना लाभदायक होता है.
  4. ध्यान रखें कि किसी भी पेड़ की जड़ को धारण करने के बाद उसे दूध से स्नान कराएं और शुभ चौघड़िया देखकर ही धारण करें, तभी आपको लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version