16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Morning Messages: रात ने चादर समेट . . . यहां से अपने चाहने वालों को बोलें गुड मॉर्निंग

Good Morning Messages: हम आपको लिए लाए हैं गुड मॉर्निंग, गुड नाइट और बर्थडे मैसेजेज की लिस्ट जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को विश कर सकते हैं. आप अपने ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति या पत्नी को भी यहां से रोमांटिक मैसेजेज भेज सकते हैं

Good Morning Messages: डिजिटल युग में आप खत के जरिए संदेश तो नहीं भेज सकते पर मोबाइल में वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप अपने चाहने वालों को मैसेज भेज सकते हैं. इन मैसेजेज की मदद से न केवल आप अपने करीबियों को याद रख सकते हैं बल्कि आप उनका दिन भी अच्छा बना सकते हैं. यहां से भेजें अपने ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति या पत्नी को रोमांटिक मैसेजेज

Good Morning Messages: मेहनत चल रही है

मेहनत चल रही है जल्दी आगे आएंगे..

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

Good Morning Messages: सपने जो देखे सब

सपने जो देखे सब पूरे होंगे..

कहते हैं सब्र की घड़ी बड़ी मीठी होती है..!

Good Morning Messages: अगर तुम खुद पर

अगर तुम खुद पर विश्वास रखोगे तो तुम्हारी कामयाबी को रोकना नामुमकिन है..!

Good Morning Messages: अभी तो जिंदगी

अभी तो जिंदगी में सिर्फ धक्के हैं..

कामयाब होंगे पर एक दिन इरादे अगर पक्के हैं..!

Good Morning Messages: तुम सीखने की चाहत

तुम सीखने की चाहत रखो मेरे दोस्त…

जिंदगी तो हर रोज नया सबक सिखाती है..!

Good Morning Dear: सुबह सुबह जिंदगी

सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है

किसी अपने से बात हो तो खास होती है

हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो

खुशियाँ अपने आप साथ होती है.

Good Morning Dear: पानी की बूंदे फूलो

पानी की बूंदे फूलो को भीगा रही है

ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है

हो जाइए आप भी इनमे शामिल

एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

Good Morning Dear: रात ने चादर समेट

रात ने चादर समेट ली है

सूरज ने किरणे बिखेर दी है

चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को

जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.

Good Morning Dear: अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,

और अच्छे विचार,

जिसके पास होते है,

उसे दुनिया की कोई भी ताकत

हरा नहीं सकती.

सुप्रभात!

Good Morning Dear: ताजी हवा में फूलो की

ताजी हवा में फूलो की महक हो

पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो

जब भी खोलो तुम अपनी पलके

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो

Good Morning Dear: सुबह की रोशनी से आपके

सुबह की रोशनी से आपके घर में भी रौनक आए

हवा का झोंका संग अपने

खुशियां और सफलता लाए

गुड मॉर्निंग

Good Morning Dear: सफलता की सीढ़ी

सफलता की सीढ़ी आप चढ़ते जाएं

खुशियां आपकी दोस्त बन जाएं

गुड मॉर्निंग, गुड डे

Good Morning Dear: खुशहाली आपके घर

खुशहाली आपके घर का सदस्य बन जाए,

आप जो चाहो,

वो पूरा हो जाए

गुड मॉर्निंग डियर

Good Morning Dear: हर सुबह एक नई शुरुआत होती है

हर सुबह एक नई शुरुआत होती है,

मुस्कुरा कर प्यार से

गुड मॉर्निंग बोलने से ही खुशियां साथ होती हैं.

Good Morning Dear

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें