Good Morning: हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी.
“सुप्रभात
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
![Good Morning Status Hindi: उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है... यहां से भेजे अपनों को संदेश 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b231687a-cb3c-4182-a91c-95a08c55ec08/yyy.jpg)
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है.
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.
![Good Morning Status Hindi: उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है... यहां से भेजे अपनों को संदेश 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/a1a8e37b-c2f7-4d06-bf3f-df99147e41de/top.jpg)
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो
Good Morning
प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है…!
परंतु
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है..!💐
शुभ प्रभात
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है….
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है…
Good Morning
जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले
वही सुख है🌻
शुभ प्रभात
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता…
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है..!!☀️
शुभ प्रभात
तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे
एक नए दिन का उपहार देता है.
सूरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात!
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है.