10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good ya Bad: कौआ का घर पर बैठना किस बात का देता है संकेत, शुभ या अशुभ

मान्यताओं के अनुसार कौआ यमराज के पास जाता है और उन्हें धरती के लोगों के बारे में बताता है, लेकिन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कौए को इंसानों का संदेशवाहक कहा जाता है. कहा जाता है कि कौआ इंसानों को किसी भी शुभ या अशुभ घटना की सबसे पहले सूचना देता है.

Good ya Bad: कई लोग कौए को अपशकुन से जोड़ते हैं, क्या यह बात सच है? ज्योतिषियों के अनुसार यह सच है. कौए को उसकी आवाज के कारण अशुभ माना जाता है. शास्त्रों में कौए को यमदूत भी कहा गया है. मान्यताओं के अनुसार कौआ यमराज के पास जाता है और उन्हें धरती के लोगों के बारे में बताता है, लेकिन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कौए को इंसानों का संदेशवाहक कहा जाता है. कहा जाता है कि कौआ इंसानों को किसी भी शुभ या अशुभ घटना की सबसे पहले सूचना देता है. तो क्या कौआ मृत्यु का संकेत भी देता है? आइए जानते हैं.

कौए की क्षमता: कौआ आने वाली घटना को पहले ही भांप लेता है. हमारे पूर्वज कौओं के जरिए हमसे संपर्क करते थे और आने वाली घटनाओं के बारे में बताते थे.

also read: Vastu Tips for Home: दीवाली से पहले इन चीजों को घर…

झगड़े की संभावना: मान्यताओं के अनुसार, अगर आपके घर में कौओं का झुंड आकर बैठ जाए तो इसका मतलब है कि किसी के बीच झगड़ा होने वाला है या घर के मालिक को कोई परेशानी आने वाली है.

कौए की आवाज की दिशा: दोपहर से पहले अगर किसी पेड़ पर बैठे कौए की आवाज पूर्व या उत्तर दिशा से आए तो दिन शुभ होता है. इसे पत्नी से मिलने वाले सुख का संकेत माना जाता है. वहीं अगर कौआ घर की छत पर आकर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाए और कांव-कांव करे तो यह शुभ संकेत नहीं होता है. यह घर में किसी की मृत्यु का संकेत देता है.

कौआ पानी पीता हुआ: अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपको कोई कौआ बर्तन से पानी पीता हुआ दिख जाए तो आपको धन की प्राप्ति होती है. इससे आपको सफलता भी मिलती है.

also read: Ratan Tata Quotes: रतन टाटा की बहुमूल्य बातें, जीवन को देगी…

मुंह में रोटी का टुकड़ा: अगर कौआ मुंह में रोटी या मांस का टुकड़ा लिए हुए दिखे तो आपकी कोई सबसे बड़ी इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है.

कौए का स्पर्श: अगर कौआ चोंच मारे तो इसे अशुभ माना जाता है. अगर कौआ किसी व्यक्ति के सिर पर आकर बैठ जाए तो उसकी मृत्यु निकट होती है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें