गूगल इंजीनियर ने बनाया गीता GPT, भगवद गीता के आधार पर देगा सवालों के जवाब, जानें क्या है इसमें खास

गीता GPT को गूगल इंडिया के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुकुरु साई विनीत ने बनाया है. इस ऐप से जब आप प्रश्न पूछते हैं तो ये गीता की शिक्षा पर आधारित जवाब देता है.

By Shaurya Punj | February 8, 2023 3:32 PM

गूगल इंडिया सॉफ्टवेयर डेवलपर सुकुरु साई विनीत ने गीता जीपीटी ऐप (GitaGPT App)बनाया है जो एक जीपीटी-3-संचालित प्रोग्राम है, जो आपके जीवन के सवालों के समाधान के लिए भगवद गीता का उपयोग करता है.रिपोर्ट के अनुसार लोग प्रश्न पूछने के लिए गीता जीपीटी ऐप (GitaGPT App) का उपयोग कर सकते हैं, जिसका AI चैटबॉट भगवद गीता का अध्ययन करके जवाब देगा.


गीता GPT कैसे देगा जीवन की परेशानियों का AI समाधान

गीता GPT को गूगल इंडिया के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुकुरु साई विनीत ने बनाया है. इस ऐप से जब आप प्रश्न पूछते हैं तो ये गीता की शिक्षा पर आधारित जवाब देता है. इसमें “गीता से परमार्श” करने की सुविधा मिलती है.

उदाहरण के लिए, चैटबॉट से ब्रेकअप होने या उससे उबरने आदि से जुड़ी सलाह आदि मांगी जा सकती है. इसके जवाब के लिए चैटबॉट आपको गीता में दिए गए सबसे प्रासंगिक छंद और विश्लेषण के साथ जवाब प्रस्तुत करेगा.

गीता जीपीटी के लाभ

गीता जीपीटी के लाभों में से एक है भगवद गीता व्याख्यानों को उपयोगकर्ता की सटीक पूछताछ और मांगों के अनुसार अनुकूलित करने की इसकी क्षमता है. उदाहरण के लिए, यदि कोई उपयोगकर्ता आंतरिक शांति के मार्ग के बारे में पूछताछ करता है, तो चैटबॉट प्रासंगिक धर्मग्रंथों के साथ-साथ उन्हें अपने जीवन में कैसे लागू किया जाए, इस पर विचार भी प्रदान कर सकता है. इसके अलावा, गीता जीपीटी विशिष्ट स्थितियों पर सलाह दे सकती है, जैसे दुःख से निपटना या किसी के उद्देश्य की खोज करना.

जानें क्या है भगवद गीता?

भगवद गीता, अर्जुन और उनके सारथी श्रीकृष्ण के बीच महाभारत के युद्ध में हुए संवाद पर आधारित पुस्तक है. गीता में ज्ञानयोग, कर्म योग, भक्ति योग, राजयोग आदि की चर्चा की गई है. गीता मनुष्य को कर्म का महत्व समझाती है. गीता में मानव जीवन का सार बताया गया है.

इसमें 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं. गीता इंसानों को अपना उद्देश्य खोजने और पवित्रता, शक्ति, अनुशासन, ईमानदारी, दया और अखंडता के साथ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है.

Next Article

Exit mobile version