PHOTO: देव दीपावली पर सजे घाट, दीपदान कर की पूजा, देखें रोशनी से जगमगाता काशी और बनारस का घाट
Dev Deepawali 2022: कार्तिक मास पूर्णिमा तिथि को हर वर्ष देव दीपावली मनाई जाती है. इस दिन को त्रिपुरोत्सव और त्रिपुरारी पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को देव दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इसका नजारा आपका मन मोह लेगा.
कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव की नगरी काशी में देव दीपावली का आयोजन पूरे हर्ष और उल्लास के साथ किया गया.
वैदिक मंत्रोचारण से गूंजा गंगा तट, हर हर गंगे व जय मां गंगे के लगे जयकारे
दीयों से जगमगाता गंगा घाट का ये नजारा बेहद मनमोहक नजर आ रहा.
कार्तिक मास के पूर्णिमा को ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था.
त्रिपुरासुर के वध की खुशी में देवताओं ने काशी में दीये जलाकर दिवाली मनायी थी.
हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा पर काशी में देव दीपावली मनायी जाती है.
काशी के अलावा मथुरा और हरिद्वार में भी देव दीपावली का भव्य नजारा देखने को मिला
देव दीपावली के अवसर पर गंगा के पश्चिमी तट पर आठ लाख दीये जलाए गए हैं.
शहर के मंदिरों, तालाबों और अन्य जगहों पर दीयों से जगमगाया गंगा घाट
देव दीपावली समितियों ने काशी के विभिन्न घाटों पर काशी से जुड़े महान सपूतों को दीप अर्पित किया.देव दीपावली पर विश्व प्रसिद्ध काशी के घाट की आरती
देव दीपावली पर विश्व प्रसिद्ध काशी के घाट की आरती और सजावट का सजीव प्रदर्शन करने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.
गंगा नदी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद.