18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Green Mango Chutney Recipe: ऐसे बनाएं कच्चे आम की चटनी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग, जानें रेसिपी

Green Mango Chutney Recipe: कच्चा आम सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. चलिए जानते हैं कच्चे आम की चटनी कैसे बनाएं कि लोग उंगलियां चाटते रह जाएं...

Green Mango Chutney Recipe: गर्मियों के मौसम में लोग सबसे अधिक आम खाना पसंद करते हैं. इसका सेवन लोग अलग-अलग तरीकों से करते हैं. क्योंकि यही सीजन होता है जब कच्चा और पक्का दोनों तरह के आम आसानी से मिलते हैं. वैसे तो इन दिनों सबसे अधिक लोग कच्चा आम खाना पसंद कर रहे हैं. दरअसल कच्चे आम की तासीर ठंडी होती है जो हमारे पेट की गर्मी को शांत करती है और ब्लड शुगर को भी कंट्रोल में रखने का काम करी है. अगर आप गर्मी के दिनों में इसे खाते हैं तो आप लू से भी बचे रहेंगे. यहीं नहीं कच्चा आम हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है. इस समय लंच और डिनर में लोग सबसे अधिक कच्चे आम से बनी चटनी का इस्तेमाल कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कच्चे आम की चटनी रेसिपी…

कच्चे आम में पाए जाने वाले पोषक तत्व

गौरतलब है कि कच्चा आम का सीजन जारी है. इसमें सबसे अधिक प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, सोडियम के साथ-साथ अनगिनत विटामिन्स पाए जाते हैं जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं और गैस, आंखों में सूजन और डायरिया जैसी समस्याओं से हमे बचाते हैं.

कच्चे आम की चटनी कैसे बनाएं?

कच्चे आम की चटनी सामग्री
¼ कप कटा हुआ कच्चा आम
दो टुकड़े में कटी हुई 3 हरी मिर्च
एक इंच अदकर का टुकड़ा
एक कप हरा धनिया
½ चम्मच काला और सादा नमक
½ चम्मच जीरा और हींग
2-3 टीस्पून पानी

Also Read: कपल्स के लिए ये है सही स्लीपिंग पोजिशन, जानें क्या इस तरह ही सोते हैं आप

Also Read: गर्मियों में सलाद खाने का सही समय क्या है? डायटीशियन मोनिका जी से जानिए

कैसे बनाएं कच्चे आम की चटनी

ऊपर बताए गए सभी सामग्री को मिक्सी जार में भर लें और पीस लें. लो हो गई कच्चे आम की चटनी तैयार. यह खाने में स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. आप चाहे तो इसे फ्रीज में स्टोर कर रख सकते हैं.

Also Read: गर्मियों में घुंघराले बालों की देखभाल के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें