17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guava Chat Salad Recipe for Winter: सर्दियों में जरूर आनंद ले अमरूद चाट सलाद का स्वाद

सर्दियों में स्वाद और सेहत का आनंद लें अमरूद चाट सलाद क साथ. यह हेल्दी और झटपट तैयार होने वाली रेसिपी आपके दिन को तरोताज़ा कर देगी.

Guava Chat Salad Recipe for Winter: सर्दियों का मौसम अपने साथ कई स्वादिष्ट और ताजगी भरे फलों को लेकर आता है, जिनमें अमरूद सबसे खास होता है. यह विटामिन C से भरपूर, स्वास्थ्यवर्धक और स्वाद में भी लाजवाब होता है. अगर आप भी इस सर्दी में अपने खाने में कुछ अलग और हेल्दी शामिल करना चाहते हैं, तो अमरूद चाट सलाद जरूर आजमाएं.

Guava Fruit Chat
Guava chat salad recipe for winter: सर्दियों में जरूर आनंद ले अमरूद चाट सलाद का स्वाद

यह न केवल आपके स्वाद को तरोताज़ा करेगा बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा. अमरूद का मीठा और खट्टा स्वाद जब मसालों के साथ मिलता है, तो इसका मजा और बढ़ जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है और यह कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है. आइए जानते हैं इस मजेदार अमरूद चाट सलाद की रेसिपी. 

Guava Chutney Recipe
Guava chat salad recipe for winter: सर्दियों में जरूर आनंद ले अमरूद चाट सलाद का स्वाद

Guava Chat Salad Recipe for Winter-अमरूद चाट सलाद की सामग्री: 

  • 2 पके हुए अमरूद 
  • 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ) 
  • 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ) 
  • 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 
  • 1/2 नींबू का रस 
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला 
  • 1/4 छोटा चम्मच काला नमक 
  • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर 
  • ताज़ा हरा धनिया (सजाने के लिए) 

Guava Chat Salad: बनाने की विधि 

Recipe: ताजगी और सेहत से भरपूर होता है अमरूद का जूस
Guava chat salad recipe for winter: सर्दियों में जरूर आनंद ले अमरूद चाट सलाद का स्वाद

1. सबसे पहले अमरूद को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. 

2. एक बर्तन में कटे हुए अमरूद डालें और उसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर और हरी मिर्च मिलाएं. 

3. अब इसमें नींबू का रस डालें और अच्छे से मिक्स करें. 

4. इसके बाद चाट मसाला, काला नमक और भुना हुआ जीरा पाउडर डालें. 

5. सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें ताकि मसाले अमरूद के टुकड़ों में अच्छी तरह मिल जाएं. 

6. अंत में हरे धनिये से इसे सजाएं और तुरंत सर्व करें. 

Also Read: Guava Juice: डायबिटीज में रामबाण है यह जूस, जानिए अमरूद का जूस पीने के फायदे

अमरूद चाट सलाद के फायदे: 

यह चाट सलाद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है. अमरूद में मौजूद विटामिन C इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है, जिससे सर्दी-खांसी से बचाव होता है. साथ ही, इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखती है. प्याज और टमाटर जैसी सब्जियां इस चाट को और भी पौष्टिक बनाती हैं.

सर्दियों में ताजगी भरा और पोषण से भरपूर यह अमरूद चाट सलाद जरूर आजमाएं और अपने परिवार के साथ इसका आनंद लें.

Also Read: Guava Juice Recipe: ताजगी और सेहत से भरपूर होता है अमरूद का जूस

Also Read: Vrat Special Guava Chutney Recipe: व्रत वाली खिचड़ी के साथ सर्व करें ये कच्चे अमरूद की चटनीं, स्वाद के दीवाने हो उठेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें