Guava leaves for toothache: अमरूद की पत्तियों में दांतों की सड़न को कम करने, सूजन को दूर करने और दांतों को स्वस्थ रखने का गुण होता है. इन पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दांतों में बैक्टीरिया को मारने और सूजन को दूर करने में सहायक होते हैं. तो, सवाल यह है कि अमरूद के पत्तों का दांतों के लिए उपयोग कैसे करें और उनके क्या फायदे हैं.
दांतों के लिए आप अमरूद की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना सकते हैं या फिर इसके अर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ये कार्य करने होंगे.
कुछ ताजे अमरूद के पत्ते लें.
कुछ पिपली और लौंग लें.
इसमें थोड़ा सा नमक भी डाल दीजिए.
अब इन सभी को सिल पर पीस लें.
अब इस मोटे पेस्ट को अपने दांतों पर लगाएं
अमरुद के पत्तों के फायदे दांत दर्द में.
दांतों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप इस एंटीबैक्टीरियल पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप इसके अर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दांतों के अंदर के बैक्टीरिया को मारने के साथ-साथ दांतों के कीड़ों को भी बेअसर करता है. इस तरह यह दांतों के दर्द को कम करने में मददगार होता है.
अमरूद की पत्ती हो या लंबी काली मिर्च, दोनों ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं. ये दांतों की सूजन को कम कर दर्द को कम करते हैं. इसके अलावा यह आसपास के क्षेत्र में होने वाले संक्रमण को भी कम करता है, जिससे दांतों का दर्द कम हो जाता है. तो इस घरेलू उपाय को समझिए और दांत दर्द होने पर इसे आजमाइए.
Also Read: personality test: कैसी है आपकी पर्सनालिटी अपने Pinky finger की लंबाई से जानिए, लक्षण और व्यवहार
Also Read: Mother’s Day 2023 Gift Ideas: अपनी मां को दें ये खास तोहफा जो रखेंगे उनकी सेहत का ख्याल
Also Read: Vastu tips: घर में मकड़ी के जाल रहने से आती है कई परेशानी, मानसिक समस्या समेत गरीबी की निशानी भी