9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Gudi Padwa 2023 Wishes in Hindi: मीठी पूरनपोली और गुझिया… गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं यहां से भेजें

Happy Gudi Padwa 2023 Wishes in Hindi: चैत्र मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष शुरू होता है, जिसे गुड़ी पड़वा के नाम से जानते हैं. इसी दिन चैत्र नवरात्रि भी शुरू होती है. आज इस पावन अवसर पर यहां से भेजें गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं, मैसेज, कोट्स, विशेज.

Happy Gudi Padwa 2023: सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Gudi Padwa 2023: खुशियां ही खुशियां हो चारों तरफ

खुशियां ही खुशियां हो चारों तरफ,

मीठी पूरनपोली और गुझिया ही गुझिया,

सजती सुंदर रंगोली की सौगात द्वार पर,

आसमान में पतंगों की बारात हर तरफ.

गुड़ी पड़वा 2023 की शुभकामनाएं

Also Read: Happy Gudi Padwa 2023: आज है गुड़ी पड़वा, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि जानें, इस त्योहार का महत्व, पौराणिक कथा
Happy Gudi Padwa 2023: आया रे मराठी नव वर्ष आया

मराठी नव वर्ष आया आया रे,

लाया खुशियों की सौगात ,

खुशियां मनाओ हंसते गाते ,

सबको मिठाई खिलाओ गुड़ी पड़वा पर ,

गुड़ी पड़वा 2023 की हार्दिक शुभेच्छा

Happy Gudi Padwa 2023: गुड़ी ही विजय पताका कहलाए

गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,

चैत्र माह पेड़-पौधों से सजता है ,

इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,

हैप्पी गुड़ी पड़वा 2023.

Happy Gudi Padwa 2023: पिछली यादें गठरी में बांधकर

पिछली यादें गठरी में बांधकर,

नए साल का करें इंतजार,

खुशियों की बारात लाएं,

गुड़ी पड़वा से ऐसी हो परम्परागत शुरुआत,

Happy Gudi Padwa 2023

Happy Gudi Padwa 2023: मधुर संगीत का साज खिले

मधुर संगीत का साज खिले,

खुशियां ही खुशियां हर एक पल मिले,

दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,

नव वर्ष ऐसे ही रोशन रहे.

गुड़ी पड़वा 2023 की शुभकामनाएं

Happy Gudi Padwa 2023: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080,

हर सुबह आपके लिए लाए समृद्धि ,

हर दोपहर विश्वास जगाए,

हर शाम लाए उम्मीदें ,

हर रात भरी हो सुकून से.

हिंदू नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें