Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes, Images, Quotes, Messages: गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे. उनका जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पौष मास के शु्क्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह” का जाप कर एक-दूसरे को इस दिन की मुबारकबाद देते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं देने के लिए आप कुछ स्पेशल मैसेजेज भी अपनों से शेयर कर सकते हैं.
राज करेगा खालसा, बाकि रहे न कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!!
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2022
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो,
और हर घर में छाए खुशहाली
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाई
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों ओर मेरे दुख का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी न जाए!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई
गुरु गोविंद सिंह तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको!!
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022
सतगुरु सब दे काज संवारे!!
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां
किसी दि निंदा, चुगली,
अतै इर्खा नै करना : किसी की चुगली व निंदा करने से
हमें हमेशा बचना चाहिए
और किसी से ईर्ष्या करने के बजाय
परिश्रम करने में फायदा है.
जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ,
तो बोलो क्यों करूं मैं टेंशन की बात!!
उनकी वाणी मीठी लगती है मुझे,
उन बिन कोई मंजिल न सूझे मुझे!!
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
वाहेगुरु जी का खालसा,
वाहेगुरु जी की फतह..
आपको और आपके पूरे परिवार को
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की शुभकामनाएं.
गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि
भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का
अनुसरण करके उनकी जयंती मनाएं..
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती