14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: कब मनाया जाएगा गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व? जानें उनके अनमोल विचार

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह जी का जन् बिहर के पटना शहर में साल 1666 में हुआ था. गुरु गोबिंद जी का धरती पर प्रकाश पौष महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था.

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10वें और अंतिम गुरु हैं. हर साल सिख सम्प्रदाय के साथ गुरु गोबिंद जी पर आस्था रखने वाले लोग उनकी जयंती मनाते हैं. इस मौके पर देश भर के हर गुरुद्वारे को बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है. 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह जी का जन् बिहर के पटना शहर में साल 1666 में हुआ था. गुरु गोबिंद जी का धरती पर प्रकाश पौष महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. यही कारण है कि नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जाता है.

इस दिन मनाया जाएगा गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व

साल 2025 में पौष महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 5 जनवरी रात 8 बजकर 15 मिनट से शुरू हो रही है और 6 जनवरी शाम 6 बजकर 23 मिनट पर तिथि की समाप्ति हो रही है. इस साल गुरु गोबिंद जी का प्रकाश पर्व 6 जनवरी को मनाया जाएगा.

गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती का महत्व

सिख धर्म के लोगों के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन गुरु को मानने वाले लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने ही सिख सम्प्रदाय को एक नई दिशा प्रदान की थी. खालसा पंथ के शुरुआत के साथ उन्होंने ही सिख अनुयायियों के लिए पांच ककार जरूरी कर दिए. इसके अलावा, उन्होंने दुनिया को धार्मिक सहिष्णुता के साथ आत्मनिर्भरता का संदेश दिया.

आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं गुरु गोबिंद सिंह जी के विचार

गुरु गोबिंद जी के प्रकाश पर्व से पहले इनके अनमोल विचारों के बारे में जानते हैं, जो कि सिर्फ सिख सम्प्रदाय के ही लोगों के लिए नहीं बल्कि सृष्टि के हर इंसान के लिए बहुत ही उपयोगी है. गुरु गोबिंद जी के विचार इंसान को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. इनके विचारों को इंसान आदर्श जीवन के लिए अपना सकता है.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: हर तरीके के नशे से दूर

हर तरीके के नशे से दूर रहना चाहिए.

शत्रु से साम, दाम, दंड, भेद से निपटें.

अंत में युद्ध का विकल्प रखें.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: दूसरे की आलोचना करना

दूसरे की आलोचना करना, उससे द्वेष रखना गलत है. अपनी मेहनत पर भरोसा करें.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: जब बाकी सभी तरीके विफल

जब बाकी सभी तरीके विफल हो जाएं, तो हाथ में तलवार उठाना सही है.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: ईश्वर ने हमें जन्म दिया

ईश्वर ने हमें जन्म दिया है जिससे हम दुनिया में अच्छे कर्म करें और बुराई को दूर करें.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: जो कोई भी मुझे भगवान

जो कोई भी मुझे भगवान कहे, वो नरक में चला जाए.

Guru Gobind Singh 2
Guru gobind singh jayanti 2025

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: अच्छे कर्मों से ही आप प्रभु

अच्छे कर्मों से ही आप प्रभु को पा सकते हैं. अच्छे कर्म करने वालों की ही प्रभु मदद करते हैं.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: जब आप अपने भीतर से

जब आप अपने भीतर से अहंकार मिटा देंगे तभी आपको वास्तविक शांति की अनुभूति होगी.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: अगर आप सिर्फ भविष्य

अगर आप सिर्फ भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे तो वर्तमान भी खो देंगे.

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: धर्म का मार्ग ही सत्य का मार्ग है

धर्म का मार्ग ही सत्य का मार्ग है,

सत्य की हमेशा जीत होती है,

गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन में हमेशा इस बात का ध्यान किया.

Guru Gobind Singh 1
Guru gobind singh jayanti 2025

Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: सत्कर्म कर्म के द्वारा

सत्कर्म कर्म के द्वारा, तुम्हे सच्चा गुरु मिलेगा,

और उसके बाद प्रिय भगवान मिलेंगे,

उनकी मधुर इच्छा से,

तुम्हें उनकी दया का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Guru Gobind Singh Best Quotes in Hindi: मनुष्य से प्रेम करना ही

मनुष्य से प्रेम करना ही भगवान की सच्ची आस्था और भक्ति है.

Guru Gobind Singh Best Quotes in Hindi: सद्गुरु की सेवा

सद्गुरु की सेवा से ही संपूर्ण शांति मिलेगी, जिससे जन्म और मृत्यु के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

Guru Gobind Singh Best Moivaional Quotes in Hindi: एक मूर्ख व्यक्ति पूरी तरह से

एक मूर्ख व्यक्ति पूरी तरह से अंधा होता है,

क्योंकि मूर्ख व्यक्ति मूल्यवान चीजों की कद्र नहीं करता है.

Guru Gobind Singh 3
Guru gobind singh jayanti 2025

Guru Gobind Singh Best Moivaional Quotes in Hindi: जो व्यक्ति हर हाल में

जो व्यक्ति हर हाल में भगवान के नाम का जप यानी सिमरन करते हैं. वहीं व्यक्ति सुख और शांति प्राप्त करते हैं.

Guru Gobind Singh Best Moivaional Quotes in Hindi: इंसान को अपने लक्ष्यों से नहीं हटना

इंसान को अपने लक्ष्यों से नहीं हटना चाहिए. हमेशा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोशिश करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें