Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes: पढ़ें गुरु नानक देव जी के ये अनमोल वचन, जीवन में आएंगे काम
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes: गुरुनानक जी ने अपने उपदेशों से लोगों को जीवन की सही राह दिखाई. इन्होंने लोगों को एकता का संदेश दिया। गुरुनानक जयंती के पावन पर्व पर आप भी पढ़िए उनके अनमोल वचन.
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes: इस बार गुरु नानक जयंती 19 नवंबर को मनाई जाएगी. गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु थे. उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. सिख धर्म संस्थापक और सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव को उनके अनुयायी नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से भी बुलाते हैं.
गुरुनानक जी ने अपने उपदेशों से लोगों को जीवन की सही राह दिखाई. इन्होंने लोगों को एकता का संदेश दिया। गुरुनानक जयंती के पावन पर्व पर आप भी पढ़िए उनके अनमोल वचन.
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes: मेहनत कर, लोभ को
मेहनत कर, लोभ को त्याग कर और न्यायोजित साधनों से धन कमाना चाहिए.
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes:अपनी कमाई का 10वां हिस्सा
अपनी कमाई का 10वां हिस्सा परोपरकार के लिए और अपने समय का 10वां हिस्सा प्रभु भक्ति में लगाना चाहिए
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes:मनुष्य को लोभ का त्याग
मनुष्य को लोभ का त्याग करना चाहिए और सदैव परिश्रम से धन कमाना चाहिए
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes:मेहनत और सच्चाई
मेहनत और सच्चाई से गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes: ईश्वर एक है और
ईश्वर एक है और उसे पाने का तरीका भी एक है. यही सत्य है. वो रचनात्मक है और वो अनश्वर है. जिनमे कोई डर नहीं और जो द्वेष भाव से परे है. इसे गुरु की कृपा द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है.
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes: सबसे पहले स्वयं की बुराइयों
सबसे पहले स्वयं की बुराइयों और गलत आदतों पर विजय प्राप्त करनी चाहिए
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes:कर्म भूमि पर फल पाने
कर्म भूमि पर फल पाने के लिए कर्म सबको करना पड़ता है. ईश्वर तो सिर्फ लकीरें देते हैं पर रंग उनमे हमको भरना पड़ता है
Guru Nanak Jayanti 2021 Quotes: अगर किसी को धन या
अगर किसी को धन या कोई अन्य मदद की जरूरत हो तो हमें कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए.