Dupatta Fashion: गुरु नानक जयंती पर पहनें ये डिजाइनर दुपट्टा, दिखेंगी खूबसूरत
इस गुरु नानक जयंती पर अपनाएं ट्रेडिशनल लुक और पहनें विभिन्न स्टाइल के दुपट्टे जैसे कश्मीरी कढ़ाई, बांधनी और चंदेरी दुपट्टा, जिससे आपका लुक और भी आकर्षक लगे
Dupatta Fashion: गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व सिख समुदाय के लिए बेहद खास होता है और इस मौके पर लोग अपने पारंपरिक वेस्टर्न और ट्रेडिशनल परिधानों में सजते-संवरते हैं. इस खास दिन पर आप भी अपने लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो डिजाइनर दुपट्टा पहनने का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह आपको न केवल एक खूबसूरत लुक देगा बल्कि आपको भीड़ में सबसे अलग भी बनाएगा. आइए जानें इस गुरु नानक जयंती पर आप कौन-कौन से डिजाइनर दुपट्टे ट्राय कर सकती हैं.
1. फुलकारी दुपट्टा
पंजाबी संस्कृति में फुलकारी दुपट्टे की अपनी एक अलग पहचान है. इसमें हाथ की कढ़ाई और रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल इसे और भी खूबसूरत बनाता है. इस गुरु नानक जयंती पर आप किसी सिंपल सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा पहन सकती हैं. इससे आपका लुक पारंपरिक और ट्रेंडी लगेगा.
2. बनारसी दुपट्टा
अगर आप कुछ रॉयल और क्लासिक लुक चाहती हैं, तो बनारसी दुपट्टा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बनारसी दुपट्टे में खूबसूरत गोल्डन और सिल्वर जरी का काम होता है, जो इसे बहुत ही खास बनाता है. इसे आप प्लेन कुर्ता-पायजामा या अनारकली सूट के साथ कैरी कर सकती हैं. यह दुपट्टा आपको एक रिच और एलिगेंट लुक देगा.
Also Read: पुरानी बनारसी साड़ी से बनावायें चनिया चोली
3. चंदेरी सिल्क दुपट्टा
अगर आप हल्के और स्टाइलिश लुक के साथ फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो चंदेरी सिल्क दुपट्टा ट्राय कर सकती हैं. यह दुपट्टा बहुत ही लाइटवेट होता है और इसमें बूटियां, जरी और गोल्डन बॉर्डर का काम होता है. इसे पहनकर आप बेहद ही खूबसूरत और सजीली दिखेंगी. इसे किसी भी सूट या कुर्ता सेट के साथ पेयर कर सकती हैं.
Also Read:Latest Saree Design 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये फैशनेबल साड़ियां
4. बांधनी दुपट्टा
राजस्थान और गुजरात की शान बांधनी दुपट्टा आपके लुक में पारंपरिकता का तड़का लगा सकता है. इस दुपट्टे में आकर्षक रंग और डिजाइंस होते हैं, जो आपकी सुंदरता को और निखारते हैं. इसे पहनकर आप गुरु नानक जयंती के अवसर पर अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं.
5. कश्मीरी कढ़ाई वाला दुपट्टा
अगर आपको कढ़ाई वाले दुपट्टे पसंद हैं तो कश्मीरी कढ़ाई वाला दुपट्टा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसकी खूबसूरत कढ़ाई और गर्माहट भरी बनावट आपको स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखेगी. इसे आप कुर्ता, प्लाजो या साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं.
गुरु नानक जयंती पर पारंपरिक परिधान पहनने के साथ-साथ एक खूबसूरत डिजाइनर दुपट्टा आपके लुक को और भी खास बना सकता है. ऊपर बताए गए दुपट्टों में से आप किसी भी स्टाइल को चुनकर इस पर्व पर खूबसूरत और आकर्षक नजर आ सकती हैं.
Also Read:Sleeveless Suit Fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन
Also Read:Latest Saree Design 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये फैशनेबल साड़ियां
Also Watch: