22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Purnima 2021: आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा आज इस शुभ मुहूर्त व योग में करें पूजा, जानें पूजन विधि, महत्व

Guru Purnima 2021 Date And Time, Puja Vidhi: 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व मनायी जानी है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर इसे मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान, दान का भी महत्व होता है. कहा जाता है कि वेदों के रचयिचा महर्षि वेदव्यास के जयंती के मौके पर इसे मनाया जाता है...

Guru Purnima 2021 Date And Time, Puja Vidhi: 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व मनायी जानी है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर इसे मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान, दान का भी महत्व होता है. कहा जाता है कि वेदों के रचयिचा महर्षि वेदव्यास के जयंती के मौके पर इसे मनाया जाता है. आइये जानते हैं इस पर्व से जुड़ी सभी जानकारी, सामग्री लिस्ट…

गुरु पूर्णिमा का महत्व

  • सदियों पूर्व आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर जन्में महर्षि वेदव्यास के जयंती के मौके पर गुरु पूजन की परंपरा फॉलो की जाती है.

  • जिसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में कुल पुराणों की संख्या 18 है. इन सभी के रचयिता महर्षि वेदव्यास हैं.

Also Read: Rashifal: कुंभ राशि में शनि और गुरु चल रहे है उल्टी चाल, जानें इन राशि वालों को मिलेगी नौकरी में तरक्की
गुरु पूर्णिमा 2021 का शुभ मुहूर्त

  • पूर्णिमा तिथि: 23 जुलाई 2021, शुक्रवार

  • पूर्णिमा तिथि आरंभ: 24 जुलाई 2021, शनिवार की सुबह 10 बजकर 43 मिनट से

  • पूर्णिमा तिथि समाप्त: 25 जुलाई 2021, रविवार की सुबह 08 बजकर 06 मिनट तक

गुरु पूर्णिमा पर क्या बन रहा शुभ योग

  • पूर्णिमा पर विष्कुंभ योग आरंभ: 24 जुलाई 2021, शनिवार की सुबह 06 बजकर 12 मिनट तक

  • पूर्णिमा पर प्रीति योग आरंभ: 25 जुलाई 2021, रविवार की सुबह 03 बजकर 16 मिनट तक

  • 25 जुलाई 2021, रविवार की सुबह 03 बजकर 16 मिनट के बाद लगेगा आयुष्मान योग

Also Read: Guru Purnima 2021 Date: कब है आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग, महत्व, पूजा विधि
क्या है इन योगों का महत्व

  • ऐसी मान्यता है कि प्रीति और आयुष्मान योग में हमारे द्वारा किए गए कोई भी शुभ कार्य करने से करियर/व्यापार में सफलता मिलती है.

  • वहीं, वैदिक ज्योतिष में विष्कुंभ योग को भी काफी शुभ माना गया है. इस दिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य के शुरू करने से लाभ होता है.

  • ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक गुरु पूर्णिमा पूजा करने से सौ वाजस्नीय यज्ञ के बराबर फल मिलता है.

  • कुंडली में चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है.

Also Read: Guru Purnima 2021 Date: जुलाई में कब है गुरु पूर्णिमा, राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
गुरु पूर्णिमा 2021 पूजन सामग्री

पान का पत्ता, पानी वाला नारियल, पुष्प, इलायची, कर्पूर, लौंग, मोदक व अन्य पूजन सामग्री की जरूरत पड़ेगी.

गुरु पूर्णिमा 2021 पूजा विधि

  • इस दिन सुबह उठकर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.

  • ऐसा करने से त्वचा रोग, दमा जैसी बीमारियों में लाभ होता है.

  • इस दिन भगवान विष्णु के वैदिक मंत्र का जाप करें, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

  • गुरु पूर्णिमा के दिन खीर के भोग और दान से मानसिक शांति मिलती है.

  • इस दिन बरगद की पूजा भी करनी चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक याज्ञवल्य ऋषि ने बरगद को एकबार वरदान दिया था जिससे उन्हें जीवनदान मिला था.

Also Read: Guru Purnima 2021: कल है गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामग्री और इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें