Guru Uday 2023: गुरु उदय के साथ आज से शुरू हो जायेंगे शुभ कार्य, विवाह, गृह प्रवेश मुहूर्त यहां चेक करें
Guru Uday 2023: गुरुवार, 27 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना हो है जिसे गुरु उदय के नाम से जाना जाएगा. इस दौरान शुभ कार्यों से जुड़ा गुरु मेष राशि में 02 बजकर 7 मिनट पर उदित होगा.
Guru Uday 2023: गौरतलब है कि बृहस्पति पहले 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर कर चुका था, लेकिन अस्त में था, जिससे कोई भी शुभ कार्य नहीं हो पा रहा था. खरमास 14 अप्रैल को समाप्त हो गया था, जब सूर्य ने मेष राशि में प्रवेश किया, शादी और गृह प्रवेश समारोह जैसे कार्यक्रम बृहस्पति के अस्त होने के कारण नहीं हो सके. विवाह जैसी शुभ घटनाओं के लिए बृहस्पति को उदीयमान स्थिति में होना चाहिए. आगे पढ़ें कितने बजे उदित होगा गुरु, शादी और गूह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं?
सर्वार्थ सिद्धि योग के कारण 27 अप्रैल का पूरा दिन शुभ
ज्योतिषी कौशल मिश्रा के अनुसार विवाह समारोहों के दौरान बृहस्पति की शुभ और प्रभावी स्थिति के महत्व पर जोर दिया जाता है. सौभाग्य से 27 अप्रैल को गुरु या बृहस्पति का उदय हो रहा है. सुबह 7 बजे से गुरु पुष्य नक्षत्र योग बनेगा, जो एक दुर्लभ और अत्यधिक लाभकारी योग है. इस योग के दौरान किए गए किसी भी कार्य का प्रभाव लंबे समय तक रहता है. 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 28 मिनट से 28 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 6 मिनट तक एक और शुभ योग अमृत सिद्धि योग भी रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग के कारण 27 अप्रैल का पूरा दिन शुभ रहेगा.
गुरु के उदय के साथ अब विवाह और गृहप्रवेश जैसे शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे
गुरु के उदय के साथ, अब विवाह और गृहप्रवेश जैसे शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. इन आयोजनों के लिए शुभ समय मई और जून में उपलब्ध हैं. आगामी दो महीनों में शादियों का सीजन होगा, जिसमें भव्य समारोह होंगे. जो लोग मई और जून के दौरान ऐसे समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, वे इन महीनों की शुभ तिथियों की जांच नीचे कर सकते हैं.
गुरु उदय के बाद शादी, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त
यदि आप 2023 में शादी करने या गृह प्रवेश समारोह करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ शुभ तिथियों की लिस्ट दी गई है देखें…
मई 2023 में विवाह के लिए शुभ तिथियां 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 हैं. गृह प्रवेश के लिए विचार करने योग्य तिथियां 6, 11, 15 हैं. , 20, 22, 29 और 31.
जून 2023 में विवाह की शुभ तिथियां 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 हैं, जबकि गृह प्रवेश मुहूर्त तिथि 12 है.
Also Read: Mohini Ekadashi 2023 Date: मोहिनी एकादशी कब है? सही तारीख, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व जानें
चातुर्मास अवधि में नहीं किये जाते शादी, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य
बता दें कि चातुर्मास अवधि के दौरान किसी भी विवाह समारोह का आयोजन नहीं किया जाता है. मई में विवाह के लिए 13 और गृह प्रवेश के 7 शुभ मुहूर्त होंगे, इसके बाद विवाह के लिए 11 शुभ मुहूर्त और जून में जबकि गृह प्रवेश के लिए केवल 1 शुभ मुहूर्त रहेगा. जून के बाद से चातुर्मास शुरू हो जाएगा और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. गृह प्रवेश और विवाह समारोहों के लिए अगला शुभ मुहूर्त नवंबर और दिसंबर में होगा.