Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन इन चीजों को करने से बचें, नहीं तो होंगी कई समस्याएं
Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन हमें कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए. इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
Guruwar Ke Upay: हिन्दू धर्म में गुरुवार या बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु का माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा बड़े विधि-विधान से की जाती है, क्योंकि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार विष्णु भगवान जग के पालन हार माने जाते हैं. अगर इनकी पूजा श्रद्धा पूर्वक की जाती है, तो घर में व्याप्त सारे दुख-दर्द से छुटकारा मिल जाता है. यह मान्यता है कि अगर विष्णु जी की सच्चे मन से पूजा की जाए तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और जब मां लक्ष्मी प्रसन्न हो तो घर की आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है. ऐसे में गुरुवार के दिन हमें कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए. इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने से पहले जान लें नियम, जीवन में आएंगे शुभ परिणाम
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान करने के बाद घर जरूर लाएं ये चीजें, जीवन में आएगी खुशहाली
बृहस्पतिवार के दिन ये चीजें भूलकर भी न करें
केला खाने से बचें
पुराणों के अनुसार केले के पत्ते पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है. जिसकी वजह से गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने की मान्यता है. ऐसे में इस दिन चाहे कोई व्रत रखा हो या नहीं केला खाने से बचना चाहिए, क्योंकि हिन्दू धर्म में किसी शुभ काम को करने में केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु का भोग लगाकर केले का दान कर देना चाहिए.
न खाएं खिचड़ी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है. पीले वस्त्र पहनने की वजह से उनका एक नाम पीतांबर भी है. फिर भी गुरुवार के दिन दाल और चावल से बनी खिचड़ी, जो कि पीले रंग की ही होती है फिर भी इसे खाने से बचना चाहिए. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस दिन खिचड़ी खाने से घर में दरिद्रता और आर्थिक तंगी आने की संभावना रहती है.
बाल, दाढ़ी कटवाने से बचें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन बाल, दाढ़ी और नाखून कटवाने से बचना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो माता लक्ष्मी के नाराज होने के साथ बृहस्पति ग्रह प्रभावित होने की मान्यता है. जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में दिक्कत आने के साथ आर्थिक समस्या उठाना पड़ता है. इसके अलावा, गुरुवार के दिन बाल और दाढ़ी कटवाने से बुद्धि कमजोर होने लगती है. इसके साथ ही इस दिन कपड़े और बाल भी नहीं धुलने चाहिए.
बृहस्पतिवार के दिन यह करें
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार घर की उन्नति और खुशहाली के लिए गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले भगवान विष्णु के समक्ष श्रद्धा पूर्वक शुद्ध देशी घी का दीपक जलाना चाहिए. इसके अलावा, इस दिन पीले चीज को दान करने और केले के वृक्ष की पूजा करने की भी मान्यता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.