Premanand Ji Maharaj: मुझे चुंगली करने की आदत है, जानें शख्स की समस्या पर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या जवाब दिया

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी प्रेमानंद जी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. दर्शन के साथ श्रद्धालु महाराज जी से सांसारिक और जीवन से जुड़ी उलझनों के बारे में कई सवाल पूछते हैं.

By Shashank Baranwal | February 7, 2025 3:46 PM

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज एक आध्यात्मिक गुरु हैं. जो श्री कृष्ण और राधा रानी के अनन्य भक्त हैं. उनके दर्शन के लिए आम से लेकर नामचीन इंसान भी लालायित रहते हैं.सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी के लाखों अनुयायी हैं. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में रहते हैं.  प्रेमानंद जी प्रेमानंद जी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. दर्शन के साथ श्रद्धालु महाराज जी से सांसारिक और जीवन से जुड़ी उलझनों के बारे में कई सवाल पूछते हैं. ऐसे में एक शख्स ने प्रेमानंद जी से कहा कि मुझे चुगली करने की आदत है.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन हुए दुर्लभ, श्रद्धालुओं में छाई बेचैनी

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: दिल से निकली बद्दुआ का क्या होता है असर? प्रेमानंद जी महाराज का जवाब कर देगा हैरान

प्रेमानंद जी से पूछा सवाल

प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में पहुंचकर एक शख्स ने कहा कि मैं जहां भी 4-5 लोगों को देखता हूं, तो उनसे इधर-उधर की बातें करने लगता हूं. उनसे बेवजह की बातें करने लगता हूं. चुगली करने की आदत मेरी बचपन से ही है. ऐसे में उसने महाराज जी से कहा कि मुझे इन प्रपंचों से बाहर निकलना है, इन बुरी आदतों को त्यागने के मुझे कोई रास्ता सुझाइए.

प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ये जवाब

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि जब आपके पास कोई समस्या है, तो आपके पास समस्या का समाधान भी होगा. उन्होंने शख्स से कहा कि ऐसी परिस्थिति में तुम मौन धारण कर लो, जब तुमसे बात करने कोई आए, तो उसे लिखकर कह देना कि वृंदावन वाले बाबा ने मौन दिला दिया है. इसके अलावा, इसके बाद भी वाणी पर वेग आए या कुछ कहने का मन करे, तो कमरा बंद करके जोर-जोर से राधा-राधा नाम जप करें.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी के दर्शन के लिए दौड़े बच्चे, जमीन पर बैठकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version