10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: माता-पिता की ये आदतें बना देती हैं बच्चों को आलसी

माता-पिता की कुछ आदतें बच्चों को आलसी बना सकती हैं. जानिए वे कौन सी आदतें हैं और उन्हें सुधारने के आसान तरीके.

Parenting Tips: बच्चे अपने माता-पिता से बहुत कुछ सीखते हैं. उनकी आदतें, तौर-तरीके, और व्यवहार बच्चों पर गहरा प्रभाव डालते हैं. हालांकि, कई बार माता-पिता अनजाने में ऐसी आदतें अपना लेते हैं, जो बच्चों को आलसी बना देती हैं. अगर बच्चे मेहनती और जिम्मेदार न बनकर आलसी बनते हैं, तो इसका कारण माता-पिता की कुछ आदतें हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन सी आदतें हैं जो बच्चों को आलसी बना सकती हैं (habits of parents that make children lazy) और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

1. हर काम में बच्चों की मदद करना

माता-पिता अक्सर बच्चों की हर छोटी-बड़ी समस्या का हल खुद निकालने लगते हैं. बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट से लेकर रोजमर्रा के कामों तक, अगर माता-पिता उनकी हर चीज में दखल देते हैं, तो बच्चे खुद काम करना नहीं सीख पाते. यह आदत धीरे-धीरे उन्हें आलसी बना देती है.

क्या करें?
बच्चों को उनकी समस्याओं को हल करने का मौका दें. जरूरी हो तो मार्गदर्शन करें, लेकिन उनका हर काम खुद न करें.

Parenting Tips: शुरुवात से डालें बच्चों में ये 5 आदतें, हमेशा रहेंगे व्यवस्थित
Parenting Tips: माता-पिता की ये आदतें बना देती हैं बच्चों को आलसी

Also Read:Parenting Tips: इन तरीकों से छूट जाएगी आपके बच्चों की नाखून खाने की आद

2. जरूरत से ज्यादा लाड़-प्यार दिखाना

कई माता-पिता बच्चों को हर चीज तुरंत उपलब्ध कराते हैं. यह व्यवहार बच्चों में मेहनत और धैर्य की कमी पैदा करता है. उन्हें लगता है कि बिना प्रयास के ही सबकुछ मिल सकता है.

क्या करें?
बच्चों को सिखाएं कि हर चीज मेहनत से हासिल की जाती है. उन्हें थोड़ा इंतजार करने और मेहनत करने की आदत डालें.

Parenting Tips To Raise Bright Child
Parenting tips: माता-पिता की ये आदतें बना देती हैं बच्चों को आलसी

3. बच्चों को जिम्मेदारी न देना

अगर बच्चे घर में किसी काम की जिम्मेदारी नहीं लेते, तो वे आलसी बन सकते हैं. माता-पिता का यह सोचना कि बच्चे अभी छोटे हैं और उन्हें जिम्मेदारी देने की जरूरत नहीं है, बच्चों की आदतों को बिगाड़ सकता है.

क्या करें?
बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार छोटे-छोटे काम सौंपें, जैसे खिलौने उठाना, कपड़े रखना या टेबल लगाना. इससे वे जिम्मेदारी का महत्व समझेंगे.

Mental Health Exercicse 3 2
Parenting tips: माता-पिता की ये आदतें बना देती हैं बच्चों को आलसी

4. खुद आलसी होना

बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने माता-पिता को करते हुए देखते हैं. अगर माता-पिता खुद आलसी हैं, तो बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

क्या करें?
माता-पिता को खुद एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए. नियमितता, समय प्रबंधन, और मेहनत का प्रदर्शन करें, ताकि बच्चे प्रेरित हों.

Lazy
Parenting tips: माता-पिता की ये आदतें बना देती हैं बच्चों को आलसी

5. बच्चों को हर समय मनोरंजन की सुविधा देना

मोबाइल, टीवी, या गेम्स जैसी चीजों की ज्यादा उपलब्धता बच्चों को आलसी बना देती है. वे शारीरिक गतिविधियों से दूर होकर स्क्रीन पर समय बिताने लगते हैं.

क्या करें?
बच्चों के मनोरंजन का समय सीमित करें और उन्हें खेल-कूद या अन्य रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करें.

Istockphoto 2172609899 612X612 1
Parenting tips: माता-पिता की ये आदतें बना देती हैं बच्चों को आलसी


माता-पिता की आदतें बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं. अगर माता-पिता सतर्क रहें और बच्चों को अनुशासन, मेहनत, और जिम्मेदारी सिखाएं, तो वे आलसी बनने के बजाय मेहनती और आत्मनिर्भर बनेंगे. इसलिए अपने व्यवहार और आदतों को सुधारें ताकि आपके बच्चे भी बेहतर इंसान बन सकें.

Also Read:Parenting Tips: बच्चों को हर छोटी बात पर पढ़ाई के लिए टोकना नहीं है सही

Also Read: Parenting Tips: शुरुवात से डालें बच्चों में ये 5 आदतें, हमेशा रहेंगे व्यवस्थित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें