Loading election data...

Hair Care: कंघी करते समय ना करें ये सामान्य गलतियां, बाल होते हैं कमजोर

Hair Care: अगर आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसी सामान्य गलतियों के बारे में बतलाया गया है, जिसे लोग अपने बालों को कंघी करते वक्त करते हैं, इन गलतियों में सुधार लाकर आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं.

By Tanvi | October 2, 2024 2:02 PM
an image

Hair Care: बालों के झड़ने की समस्या, वर्तमान समय की एक आम समस्या बन गई है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सबसे सामान्य कारण अधिक तनाव लेना, अपने बालों पर कर्मिकल से बनें उत्पादों का इस्तेमाल करना और बालों का सही प्रकार से ख्याल नहीं रखना भी शामिल होता है. लोगों में, अपने बालों का ध्यान सही प्रकार से कैसे रखा जाए, इस जानकारी का अभाव पाया जाता है, जिस कारण बालों के झड़ने की समस्या और बढ़ जाती है. अगर आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसी सामान्य गलतियों के बारे में बतलाया गया है, जिसे लोग अपने बालों को कंघी करते वक्त करते हैं, इन गलतियों में सुधार लाकर आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं.

गीले बालों को कंघी करने से बचें

Credit-istock

अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं और आपको इसका सही कारण नहीं पता है, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि जब बाल गीले होते हैं, तो उसे कंघी करने से बचना चाहिए, क्योंकि गीले बाल आसानी से टूट जाते हैं और अगर हम गीले बालों पर कंघी करते हैं, तो इससे टूटने वाले बालों की संख्या और बढ़ जाती है.

गंदी कंघी का इस्तेमाल

Credit-istock

बालों का झड़ना रोकने के लिए आपको अपनी कंघी को एक निश्चित समय अंतराल पर साफ करते रहना चाहिए, क्योंकि गंदी कंघी का बालों पर बार-बार इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों में गंदगी चिपक जाती है, जो जड़ों को कमजोर बना देती हैं, जिससे बाल ज्यादा मात्रा में झड़ने लगते हैं.

Also read: Jewellery Mehndi: करवा चौथ पर लगाएं ज्वेलरी डिजाइन मेहंदी, बढ़ेगी हाथों की शोभा

Also read: Kuttu Atta Halwa: इस नवरात्रि बनाएं स्वादिष्ट कुट्टू का हलवा, यहां देखें रेसिपी

सही प्रकार से कंघी ना करना

Credit-istock

कई लोगों को कंघी करने के सही तरीके के बारे में पता नहीं होता है, जिस कारण उनके बालों की झड़ने की समस्या और अधिक बढ़ जाती है. बालों को कंघी करने का सही तरीका है कि बालों को कभी भी जड़ों की ओर से नहीं झाड़ना चाहिए, हमेशा इसकी शुरुआत बालों के अंतिम छोर से करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से बाल कम फसते हैं और उनके टूटने का खतरा भी कम हो जाता है.

बार-बार कंघी करना

कई लोगों को अपने बालों में बार-बार कंघी करने की आदत होती है, ये आदत बालों के झड़ने का कारण भी हो सकती है. बालों को बार-बार कंघी करने से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं, जिससे बाल अधिक संख्या में झड़ने लगते हैं.

Also read: Navratri Rangoli Design: सुंदर रंगोली बनाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें क्या है ट्रेंड

Trending Video

Exit mobile version