Loading election data...

Hair Care: देखते ही देखते बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, इस फल का पानी है फायदेमंद

Hair Care: आज हम आपको एक ऐसे फल के पाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपो हेयरफॉल की समस्या से राहत पाने में आपकी मदद कर सकता है.

By Saurabh Poddar | September 11, 2024 2:49 PM

Hair Fall Remedy: आज के समय में झड़ते हुए बालों क समस्या काफी आम हो गयी है. दुनिया की एक बड़ी आबादी चाहे वह लड़का हो या फिर लड़की, इस समस्या से जूझ रहा है. बालों के झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार डैंड्रफ तो कई बार स्ट्रेस और खराब खाने पीने की आदतें. कई बार फंगल इन्फेक्शन की वजह से भी आपके बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. आज की यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है जो इस समय बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से अपने हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नारियल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

बालों को धोने के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो ऐसे में आप अपने बालों को धोने के लिए नारियल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के साथ ही कई स्पेशल मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आप नारियल पानी से अपने बालों को धोते हैं तो इससे आपके बालों का टेक्सचर बेहतर हो जाता है. यह आपके स्कैल्प को नरिश करता है और अंदर से पोषण देता है. शैंपू करने के बाद आप अपने बालों को नारियल के पानी से धो सकते हैं.

Also Read: Hair Care: ये गलतियां समय से पहले आपके बालों को कर देंगी सफेद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे

Also Read: Hair Care: प्याज का तेल बालों के लिए है चमत्कारी, जानें बनाने और लगाने का तरीका

स्प्रे की तरह करें इस्तेमाल

आप अगर चाहें तो अपने बालों के लिए नारियल के पानी को स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके बालों को हाइड्रेट करता है. इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम बालों को झड़ने से रोकता है. इस स्प्रे को तैयार करने के लिए आपको एक कप पानी में एक चौथाई कप नारियल के पानी को मिला देना होगा. इस इस मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में डाल दें. आप इसका इस्तेमाल बालों को कंघी करने से पहले अपने बालों पर कर सकते हैं.

कंडीशनर की तरह इस्तेमाल

आप अगर चाहें तो नारियल के पानी का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह भी कर सकते हैं. कंडीशनर की तरह इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको सिर्फ अलसी के बीजों को पानी में भिगो देना है. इसके बाद आपको इसे निकाल लेना है और नारियल पानी में मिलाकर एक कंडीशनर तैयार कर लेना है. इसे अपने बालों में थोड़ी देर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

Also Read: Hair Care: आपके बालों पर जादू की तरह काम करेंगे ये हेयर ऑइल्स, घने और मजबूत बनाने में करेंगे मदद

Next Article

Exit mobile version