Hair Care in Winter: सर्दियों में बालों में रुसी का होना आम बात है. सर्दियों में लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपके बालों को सबसे ज्यादा नुकसान कमजोर गर्म पानी से होता है, इससे निपटने के लिए हम आपके लिए लायें हैं कुछ सस्ते और 10 मिनट वाले इफेक्टिव नुस्खे लेकर आए हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, दही और नींबू, गर्म नारियल का तेल और नींबू या दही ऐसे अद्भुत मिश्रण हैं जो आपके बालों को लम्बा, मजबूत और रुसी से मुक्त बनाते हैं.
दही और नींबू का मिश्रण बालों का झड़ने से रोकता है. यही नहीं यह सर्दियों का बेस्ट नेचुरल कंडीशनर भी है. इसके इस्तेमाल से बालों कि जड़ों से सुखापन खत्म हो जाता है जो रुसी खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है. नींबू का साथ होने से दही बालों में हेयर मास्क का काम करता है. इसे हफ्ते में दो बार अपनाएं.
Also Read: Dry Skin Care: सर्दियों में रूखी त्वचा को बनाएं सॉफ्ट, अपनाएं ये आसान तरीका
बालों की लम्बाई और खूबसूरती के लिए बालों कि जड़ों में गर्म तेल की मालिश बेहद जरुरी है. यह बालों को कुदरती पोषण देगा और रुसी को खत्म कर देगा.
अपने सर को ठंडा बनाए रखने के लिए और जड़ों को मजबूत बनने के लिए, तेल में कपूर मिला कर इस्तेमाल करें. यह आपके बालों से रुसी को तो हटाएगा ही साथ में खुजली-खुश्की को भी खत्म कर देगा.
Also Read: Boost Child Immunity Naturally: सर्दियों के मौसम में आसानी से बढ़ायें बच्चों की इम्यूनिटी, करें ये उपाय
बालों में तेल मालिश के बाद, गर्म पानी में तौलिये को भिगो कर उसे निचोड़ लें, बालों में इसे अच्छी तरह बांध लें ताकि बालों को इसकी भाप मिल सके. इसी तरह कई बार करें और बालों में भाप लगाएं. यह क्रिया बालों को दौबारा उगाने में मदद करती है साथ ही यह बालों के पोर खोल कर बालों को मजबूती देता है.
बालों में एंटी-फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए नीम और नारियल तेल को आपस में मिला कर लगाना चाहिए. यह एंटी-फंगल बालों कि जड़ों को नुकसान पंहुचाते हैं जिसके कारण जाड़ों में खुजली और जलन जैसी समस्याएं होती हैं. नीम और नारियल का तेल जड़ों को साफ़ रखेगा. यह एक एंटीसेप्टिक दवा है जो बालों की सामान्य समस्याओं को दूर करती है.
बालों की असमय सफेदी से बचने के लिए नीम और दही को मिला कर लगाएं. यह मिश्रण झड़ते बालों, सफेद बालों और कमजोर बालों के लिए रामबाण इलाज है.