करवा चौथ के दिन दिखें सबसे अलग और खूबसूरत, इन हेयर मास्क की मदद से पाएं हेल्दी और शाइनी बाल

Hair Care Tips: अगर आप इस करवा चौथ सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो ऐसे में इन हेयर मास्क को घर पर ही तैयार कर हेल्दी और शाइनी बाल पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | October 9, 2024 1:34 PM

DIY Hair Mask: करवा चौथ का त्यौहार इसी महीने सेलिब्रेट किया जाने वाला है. यह दिन एक पति-पत्नी के बीच प्यार, रिश्ते और अटूट बंधन को दर्शाता है. इस दिन सभी महिलाएं कोशिश करती हैं कि वे सबसे अलग और खूबसूरत लगें. करवा चौथ पर सबसे अलग और खूबसूरत लगने के लिए इस दिन सभी शादी-शुदा महिलाएं मेकअप करेंगी, अपनी त्वचा का ख्याल रखेंगी और इसके साथ ही अपने बालों पर भी ज्यादा ध्यान देंगी. इस दिन सभी महिलाएं नए कपड़े भी पहनेंगी. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन महिलाओं के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो इस दिन सबसे खूबसूरत लगना चाहती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर ही तैयार कर खूबसूरत और शाइनी बाल काफी आसनी से पा सकते हैं. तो चलिए इन हेयर मास्क के बारे में विस्तार से जानते हैं.

दही और अंडे का हेयर मास्क

अंडे में आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है जो आपके बालों को नरिश करने में मदद करता है. जबकि, दही आपके बालों को अंदर से कंडीशन करने में मदद करता है. अगर आपके बाल ड्राई या फिर डल हैं तो ऐसे में यह काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक अंडा, दो चम्मच दही और एक चम्मच ओलिव ऑइल की जरुरत पड़ेगी. इस मास्क को तैयार करने लिए आपको एक कटोरे में अंडे, दही और ओलिव ऑइल को अच्छी तरह से फेटकर मिला लेना होगा. इस मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लें और 20 मिनट्स के लिए छोड़ दें. अब आपको इसे गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू की मदद से धो लेना होगा.

Hair Care Tips: क्या आप जानते हैं बालों में नारियल तेल लगाने का सही तरीका? यहां जानें

बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करेगा आंवला वाटर, जानें घर पर तैयार करने का तरीका

केला और शहद का हेयर मास्क

केले आपके बालों को मॉइस्चराइज करते हैं जबकि शहद आपके बालों को शाइनी बनाने में मदद कर सकते हैं. अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो ऐसे में यह हेयर मास्क आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक पका हुआ केला और एक चम्मच शहद की जरुरत पड़ेगी. फेस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले केले और शहद अच्छी तरह से मैश कर लें. अब इस मास्क को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें और आधे घंटे तक भीगने के लिए छोड़ दें. आखिर में आपको एक माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लेना होगा.

कोकोनट मिल्क और एलो वेरा मास्क

कोकोनट मिल्क आपके बालों को मजबूती देने के लिए जाना जाता है जबकि, जबकि एलो वेरा आपके स्कैल्प को राहत देता है और बालों को शाइनी बनाता है. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच कोकोनट मिल्क और दो चम्मच एलोवेरा जेल की जरुरत पड़ेगी. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको कोकोनट मिल्क और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से आपस में मिला लेना होगा. अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करना होगा. करीबन आधे घंटे तक इसे अपने बालों में रखने के बाद आपको इसे पानी और शैंपू की मदद से धो लेना होगा.

मेथी और दही का हेयर मास्क

अगर आपको डैंड्रफ या फिर बाल झड़ने की समस्या है तो ऐसे में मेथी आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जबकि, दही आपके बालों को नरिशमेंट देने के लिए जाना जाता है. इस मास्क को तैयार करने करने के लिए दो चम्मच मेथी के दाने और तीन चम्मच दही की जरुरत पड़ेगी. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको मेथी के दानों को रातभर भीगने के लिए छोड़ देना होगा और सुबह पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना होगा. अब इसमें आपको दही मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेना होगा. इस पेस्ट को अब आपको अपने बालों पर लगाकर रख देना होगा. तीस मिनट बाद आपको इसे अच्छी तरह से पानी से धो लेना होगा.

Hair Care Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते बालों को कलर करने का सही तरीका, यहां जानें

Next Article

Exit mobile version