22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care: क्या बारिश के दिनों में आपको अपने बालों में लगाना चाहिए तेल? जानें

Hair Care Tips: अगर आपके दिमाग में यह सवाल हैं कि आपको बारिश के इन दिनों में अपने बालों में ताल लगाना चाहिए या फिर नहीं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की होने वाली है.

Monsoon Hair Care Tips: बारिश के इन दिनों में स्किन केयर या फिर हेयर केयर को लेकर हमारे दिमाग में कई तरह के सवाल आते रहते हैं. बारिश के दिनों में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं यह अपने आप में एक दुविधा का विषय बना रहता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काम की होने वाली है जिनके दिमाग में अपने हेयर केयर को लेकर सवाल आ रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या आपको बारिश के इन दिनों में अपने बालों में तेल लगाना चाहिए या फिर नहीं. चलिए इस सवाल का जवाब विस्तार से पाते हैं.

मानसून हेयर केयर रूटीन

बारिश के इन दिनों में हवा में नमि अपनी चरम सीमा पर होती है. इस दौरान आपके बाल हवा में मौजूद मॉइस्चर को ज्यादा एब्जॉर्ब करते हैं. ऐसा होने की वजह से आपके बालों के रूट्स कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं. केवल यहीं नहीं, पसीने और नमी की वजह से बारिश के इन दिनों में आपका स्कैल्प नार्मल दिनों की तुलना में ज्यादा ऑइली हो जाता है. ऑइली स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन्स को बढ़ावा देने के लिए परफेक्ट एनवायरनमेंट ततैयार करता है. कई बार इन फंगल इन्फेक्शन्स की वजह से आपको डैंड्रफ और इसके साथ ही कई अन्य तरह के समस्याओं का कारन बनते हैं.

Also Read: Monsoon Hair Care: बार-बार कंघी करने पर भी उलझते हैं बाल, जानिए क्या है उपाय

Also Read: Hair Care Tips: सोने से पहले बालों में ऑइल लगाने वाले हो जाएं सावधान, बढ़ सकती है परेशानी

Also Read: Hair Care Tips: चाहतें हैं लंबे और घने बाल, तो करें इन चीजों का सेवन

बारिश के दिनों में बालों में तेल लगाने के फायदे

अगर आप बारिश के इन दिनों में अपने बालों पर तेल लगाते हैं तो इसके आपके बालों के लिए कई फायदे हो सकते हैं. चलिए इन बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.

नमी बनाए रखना: अगर आप बारिश के इन दिनों में अपने बालों पर तेल लगाते है तो ऐसे में आपके बालों की नेचुरल नमी बरकरार रहती है. ऐसा होने की वजह से आपके बाल ड्राई नहीं होते हैं और न ही फ्रिजी होते हैं.

नरिशमेंट: ऑइलिंग आपके बालों को पोषण देने के साथ ही उसे कंडीशन भी करता है. ऐसा होने की वजह से आपके बालों को वह सभी न्यूरिएंट्स वापस मिल जाते हैं जो बालों को धोते समय धुल गए होते हैं.

प्रोटेक्शन: अगर आप बारिश के इन दिनों में अपने बालों की रेगुलर ऑइलिंग करते हैं तो यह आपके बालों को प्रदुषण और बारिश के एसिडिक पानी से बचाकर रखता है.

मैनेजिंग: बारिश के इन दिनों में अगर आप अपने बालों की ऑइलिंग करते हैं तो यह आपको बालों को ज्यादा आसानी से मैनेज होने वाला बनाता है.

ऑइलिंग के दौरान इन बातो का रखें ध्यान

अगर आप बारिश के इन दिनों में अपने बालों की ऑइलिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

हल्के ऑइल्स का करें चुनाव: अगर आप अपने बालों की ऑइलिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नारियल, ऑर्गन या फिर आलमंड आयल का चुनाव करना चाहिए.

हफ्ते में इतनी बार लगाएं तेल: अगर आप बालों में तेल लगा रहे हैं तो ऐसे में आपको हफ्ते में एक या दो बार ही ऐसा करना चाहिए. कोशिश करें कि एक या फिर दो घंटों के लिए अपने बालों में तेल लगाकर छोड़ दें. रातभर बालों में तेल लगाकर रखने से बचें.

Also Read: Hair Care With Coffee: बालों की देखभाल के लिए कॉफी, जानें घर पर हेयर मास्क बनाने का तरीका

LifeStyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें