25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care: इस तरह रखें अपने गीले बालों का ख्याल, टूटने की समस्या होगी समाप्त

Hair Care: अगर आपको भी इस बात की सही जानकारी नहीं है कि गीले बालों का कैसे ख्याल रखा जाए, तो इस लेख में आपको कुछ तरीकों के बारे में बतलाया गया है, जिसे गीले बालों का ख्याल रखते वक्त आपको ध्यान में रखना चाहिए, इससे आपके बाल कमजोर नहीं होंगें और झड़ने से भी बचेंगे.

Hair Care: बालों को लंबा, घना और सुंदर बनाना हर कोई चाहता है, लेकिन हम अपने दैनिक कार्यों और अपने हेयर केयर रूटीन में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे हमारे बालों को नुकसान होता है, बाल कमजोर हो जाते हैं और अधिक मात्रा में झड़ने भी लगते हैं, इन सामान्य गलतियों में अपने गीले बालों का ठीक प्रकार से ख्याल नहीं रखना भी शामिल होता है. गीले बालों को सूखे बालों की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि गीले बाल कमजोर होते हैं और आसानी से टूट सकते हैं. अगर आपको भी इस बात की सही जानकारी नहीं है कि गीले बालों का कैसे ख्याल रखा जाए, तो इस लेख में आपको कुछ तरीकों के बारे में बतलाया गया है, जिसे गीले बालों का ख्याल रखते वक्त आपको ध्यान में रखना चाहिए, इससे आपके बाल कमजोर नहीं होंगें और झड़ने से भी बचेंगे.

Istockphoto 467198449 612X612 1
Credit-istock

ऐसे करें तौलिए का इस्तेमाल

बाल जब गीले हो तो, उन्हें सूखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करते हुए जोर से नहीं रगड़ना चाहिए, क्योंकि बाल जब गीले होते हैं, तो वो आसानी से टूट जाते हैं और तौलिए से रगड़ने से बालों में घर्षण पैदा होता है, जिससे बालों के रोम कमजोर हो जाते हैं.

ऐसे सुलझाएं बाल

Istockphoto 1062838786 612X612 1
Credit-istock

गीले बाल कम टूटे इसलिए यह सामान्य सलाह दी जाती है कि गीले बालों को कंघी करने से बचना चाहिए और जब बाल थोड़े ड्राई हो जाए तो इसे आपको चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करते हुए सुलझाना चाहिए. बालों को छोटे-छोटे भागों में बांट कर सुलझाने का प्रयास करें. ऐसा करने से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और कम टूटते हैं.

Also read: Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने के ऐसे करें मेथी के दानों का इस्तेमाल

Also read: Kuttu Atta Poori: नवरात्रि के व्रत में बनाएं कुट्टू के आटे की पूरी, यहां देखें आसान रेसिपी

ऐसा होना चाहिए तौलिया

Istockphoto 1273200120 612X612 1
Credit-istock

गीले बालों को पोंछने के लिए कड़े तौलिए का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके स्थान पर आप मुलायम सूती तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं. सूती तौलिए का इस्तेमाल करते हुए, अपने बालों से अतिरिक्त पानी को धीरे-धीरे सोखें.

सीरम का करें इस्तेमाल

Istockphoto 1215977733 612X612 1
Credit-istock

बालों में चमक बनी रहे और बाल उलझने से बचे इसके लिए आप अपने गीले बालों में सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमेशा बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें और गीले बालों पर किसी भी प्रकार के हीट के इस्तेमाल से बचें.

Also read: Lehenga For Karwa Chauth: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें