Hair Care Tips: एवरग्रीन रेखा की तरह चाहिए लंबे बाल, तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन
Hair Care Tips: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती का तो हर कोई कायल है. इसके अलावा रेखा के लंबे बाल हर किसी का ध्यान खींचते हैं.लड़कियां और महिलाएं बालों को लंबा करने के लिए हर तरह के नुस्खे अपनाती हैं,आज हम आपको बताने जा रहे हैं,ऐसी सब्जियों के बारे में जिनके सेवन से बाल की ग्रोथ काफी अच्छी होती.
पालक
पालक में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं. पालक खाने से शरीर में संक्रमण का खतरा कम हो जाता है और आप बीमार नहीं पड़ते हैं. पालक खाने से हड्डियां मजबूत होती है, आंखों की रोशनी भी बढ़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों को लिए भी फायदेमंद है.
गाजर
गाजर में मौजूद पोषक तत्व बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. वहीं गाजर में विटामिन सी,विटामिन ए, पोटैशियम आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका सेवन करने से आपके बालों की ग्रोथ सही होती है और बालों की सभी समस्याएं भी दूर होती हैं.
टमाटर
टमाटर कई असामान्य गुणों से भरपूर होता है. यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसके अंदर पाए जाने वाले विटामिन-ए और विटामिन-सी जैसे कई गुणकारी तत्व स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं. टमाटर एंटीऑक्सीडेंट के समृद्ध स्रोत हैं. एंटीऑक्सीडेंट भी प्रभावी सेल-रिपेयरिंग एजेंट हैं. टमाटर स्कैल्प की सतह से अशुद्धियों और विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है.
बीन्स
लंबे और मजबूत बाल पाने के लिए बीन्स का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है.वहीं बालों के अच्छे विकास के लिए सेम का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. वहीं बीन्स में आयरन, बायोटिन,फोलेट और कई जरूरी विटामिन पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत और घना बनाते हैं.
लहसुन
लहसुन औषधीय गुणों से भरपूर है, जो आपको स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कई लोग इसके गुणों से वाकिफ ही नहीं हैं. सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन हमारे शरीर को कई लाभ देता है. लहसुन बालों के लिए एक आदर्श टॉनिक है. इसे अपने नियमित आहार चार्ट में शामिल करना अच्छा है, क्योंकि इसमें बहुत कम कैलोरी होती है.
एवोकाडो
एवोकाडो में विटामिन ई पाया जाता है और यह विटामिन ब्लड सर्कुलेशन को सही ढंग से चलाने में मदद करता है. जब ब्लड सही ढंग से सर्कुलेट होते है तो हेयर ग्रोथ को लाभ मिलता है. इससे सिर में ऑयल का लेवल और pH बैलेंस भी मेंटेन रहता है.