Hair Care Tips: हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हों. जब आप अपने बालों के हेल्थ को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में कई तरह के प्रोडक्ट्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं. बात जब आती है बालों को हेल्दी तरीके से लंबे, घने और खूबसूरत करने की तो ऐसे में हेयर ऑइल्स काफी अहम भूमिका निभाते हैं. अपने बालों को हेल्दी बनाये रखने के लिए हम कई तरह के ऑइल्स का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ ऑइल्स हमारे बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं जबकि कुछ ऐसे ऑइल्स भी होते हैं जो आपके बालों को बुरी तरह से डैमेज कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपके बालों के लिए सबसे खराब हेयर ऑइल्स कौन से हैं यह बताने वाले हैं. तो चलिए इन ऑइल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मिनरल ऑइल्स
अगर आपके बालों के लिए सबसे बुरा कोई ऑइल है तो वह और कोई नहीं बल्कि मिनरल ऑइल है. इसे पेट्रोलियम से निकाला जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे और घने हों तो ऐसे में आपको मिनरल ऑइल्स का इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए. यह आपके बालों को शाइनी और स्मूद तो बना सकते हैं लेकिन इसके नियमित इस्तेमाल से बालों पर एक मोटी सी लेयर भी जम जाती है. ऐसा होने की वजह से आपके बालों पर मॉइस्चर घुस नहीं पाता है.कई बार ऐसा होने की वजह से आपके बाल रूखे होकर टूटने भी लगते हैं.
Also Read: Hair Care Tips: अब समय से पहले सफेद नहीं होंगे बाल, इन तरीकों से लंबे समय तक रहेंगे काले और खूबसूरत
सिंथेटिक खुशबू वाले ऑइल्स
कई कमर्शियल हेयर ऑइल्स में आपको जबरदस्त खुशबू का एहसास होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें सिन्थेटिक खुशबू का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें इस खुश्बू को हासिल करने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. यहीं कारण है कि इन ऑइल्स के नियमित इस्तेमाल से एलर्जिक रिएक्शन और चिड़चिड़ेपन का एहसास हो सकता है. इसमें मौजूद केमिकल्स आपके बालों को ड्राई करने का काम करते हैं.
सिलिकॉन बेस्ड हेयर ऑइल
जब आप अपने बालों पर सिलिकॉन बेस्ड हेयर ऑइल्स का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में ये आपके बालों पर काफी भारी साबित होते हैं. ये आपके बालों को नीचे की तरफ गिरा के रख देते हैं. ऐसा होने की वजह से आपके बाल बेजान लगने लगते हैं. सिलिकॉन बेस्ड ऑइल्स के नियमित इस्तेमाल से आपके बालों का टेक्सचर खराब हो जाता है और आपके स्कैल्प भी ग्रीसी लगने लगता है.
Also Read: Hair Care Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते बालों को कलर करने का सही तरीका, करते हैं कई गलतियां