Hair Care Tips: क्या आप जानते हैं बालों में नारियल तेल लगाने का सही तरीका? यहां जानें

Hair Oiling Tips: क्या आप जानते हैं अपने बालों में नारियल तेल लगाने का सही तरीका? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जान जाएंगे.

By Saurabh Poddar | October 8, 2024 12:17 PM
an image

How to apply coconut oil on hair: बालों में नारियल तेल का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो इसके काफी ज्यादा फायदे होते हैं. नारियल का तेल आपके बालों को मॉइस्चराइज करने के साथ ही उसे कंडीशन भी करता है. केवल यहीं नहीं, नारियल के तेल के रेगुलर इस्तेमाल से आपको बालों को हेल्दी तरीके से बढ़ने में मदद मिलती है. वैसे तो आप अपने बालों पर नारियल का तेल हमेशा से लगाते आये हैं. लेकिन, क्या आप अपने बालों में नारियल तेल को लगाने का सही तरीका जानते हैं? अगर आपको लगता है कि आपको पता है तो शायद इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने बालों में नारियल तेल लगाने का सही तरीका पता चल जाए. चलिए जानते हैं.

चुनें सही नारियल तेल

अगर आप अपने बालों के लिए नारियल तेल का चुनाव कर रहे हैं तो ऐसे में आपको आर्गेनिक, अनरिफाइंड और वर्जिन कोकोनट ऑइल का चुनाव करना चाहिए. इस तरह के जो तेल होते हैं वे काफी कम प्रोसेस्ड होते हैं जिस वजह से इनके इस्तेमाल से आपको ज्यादा फायदा मिलता है.

Also Read: बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करेगा आंवला वाटर, जानें घर पर तैयार करने का तरीका

Also Read: Hair Care Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते बालों को कलर करने का सही तरीका, यहां जानें

अपने बालों को पहचाने

तेल लगाने से पहले अपने बालों को पहचाने कि क्या आपके बाल स्ट्रैट, कर्ली या फिर वेवी हैं? केवल यहीं नहीं आपको इस बात का भी पता होना चाहिए कि आपके बाल किस टाइप के हैं. कहीं वे ड्राई, डैमेज्ड या फिर नार्मल हैं. अगर आपके बाल रूखे या फिर डैमेज्ड हैं तो ऐसे में आपको अपने बालों पर ज्यादा तेल लगाना होगा वहीं, जब आपके बाल ऑइली हैं तो आपको कम हेयर ऑइल की जरुरत पड़ेगी.

अपने बालों को तैयार करें

बालों में तेल लगाने की शुरुआत करने से पहले उन्हें साफ़ और सूखा रखें. अगर आपके बाल उलझे हुए हैं तो ऐसे में एक चौड़े दांतों वाले कंघी का इस्तेमाल कर उन्हें सुलझा लें. ऐसा करने से आपके बाल कम टूटेंगे और तेल लगाने में आसानी भी होगी.

Also Read: Hair Care Tips: क्या मेहंदी के इस्तेमाल से डैमेज हो रहे हैं आपके बाल? जवाब जानकार चौंक जाएंगे आप

तेल को करें गर्म

कई बार नारियल के तेल ठंडे वातावरण की वजह से जम जाते हैं. ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल अपने बालों पर करना चाहते हैं तो पहले आपको इसे अपने हाथों पर लेकर या फिर गर्म पानी में डालकर गर्म कर लेना चाहिए. अगर आप इसे गर्म कर लेते हैं तो ऐसे में आपको बालों में तेल लगाने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं तेल

आपको अपने स्कैल्प पर काफी कम मात्रा में तेल लगाकर ऑइलिंग की शुरुआत करनी चाहिए. इसके बाद आपको हल्के हाथों से अपने स्कैल्प की मसाज करनी है. इसके बाद आपको अपने बालों के टिप्स तक को ऑइलिंग करनी है.

Also Read: Hair Care Tips: डैंड्रफ से अब डरने की जरुरत नहीं, घर पर ही आसानी से पाएं छुटकारा

अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं तेल

आपको अपने स्कैल्प पर काफी कम मात्रा में तेल लगाकर ऑइलिंग की शुरुआत करनी चाहिए. इसके बाद आपको हल्के हाथों से अपने स्कैल्प की मसाज करनी है. इसके बाद आपको अपने बालों के टिप्स तक को ऑइलिंग करनी है. आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि आप ऑइलिंग के दौरान अपने स्कैल्प की कम से कम 5 मिनट तक मसाज जरूर करें. ऐसा करने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है जिससे आपके बाल लंबे होने के साथ ही आपको थकान से भी राहत मिल सकती है.

अच्छे से स्प्रेड करें

एक बार जब आप अपने बालों और स्कैल्प पर तेल को अच्छी तरह से लगा लें तो अब आपको एक चौड़े दांतों वाले कंघी की मदद से इसे पूरे सिर में अच्छी तरह से फैला लेना होगा. अब आपको इस तेल को अपने स्कैल्प पर करीबन आधे घंटों के लिए छोड़ देना होगा. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल बेहतर तरीके से कंडीशन हो तो ऐसे में आपको अपने बालों पर तेल लगाकर रातभर छोड़ देना चाहिए. आप अगर चाहें तो अपने बालों पर शावर कैप लगाकर रख सकते हैं.

अब धोएं अपने बाल

जब आपके बालों में तेल अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाए तो अब आपको इन्हें अच्छी तरह से एक माइल्ड शैंपू की मदद से धो लेना होगा. हो सकता है आपको अपने बालों पर दो बार भी शैंपू करना पड़े ताकि बालों से तेल अच्छी तरह से हट जाए.

Also Read: Hair Care Tips: बेजान और झड़ते बालों में नयी जान डाल देगा लहसुन का तेल, जानें घर पर तैयार करने का तरीका

Exit mobile version