Hair Care Tips: देखते ही देखते लंबे और घने हो जाएंगे आपके बाल, इस तरह घर पर ही तैयार करें कलौंजी ऑइल
Kalonji Oil for Hair Growth: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से घर पर ही कलौंजी का तेल तैयार कर उसे अपने हेयर ग्रोथ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to make kalonji oil at home: कलौंजी का इस्तेमाल सभी भारतीय घरों में किया जाता है. कभी इसका सब्जियों में डालने के लिए किया जाता है तो कभी इसका इस्तेमाल बालों को लंबा और घना बनाने के लिए किया जाता है. अगर आप यह सुनकर चौंक गए कि आखिर कलौंजी का इस्तेमाल हेयर ग्रोथ के लिए भी किया जा सकता है तो बता दें, हां ये बिलकुल ही सच बात है. केवल यहीं नहीं, कलौंजी का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो इससे आपको बाल झड़नी की समस्या से भी राहत मिल सकती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से काफी आसानी से अपने घर पर ही कलौंजी का तेल बना सकते हैं और बालों को बढ़ाने के लिए इसके इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.
घर पर कैसे बनाएं कलौंजी का तेल
- अगर आप घर पर ही कलौंजी का तेल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कलौंजी के सीड्स को लेकर उन्हें दो से तीन मिनट तक ड्राई रोस्ट कर लेना होगा. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ देना होगा.
- जब यह ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें और एक मोटा पाउडर तैयार कर लें.
- अब आपको ओलिव, नारियल या फिर बादाम के तेल को कैरियर ऑइल की तरह इस्तेमाल करना होगा. इनमें से किसी भी तेल को हल्के आंच में गर्म कर लें.
- अब आपको इस गर्म तेल में कलौंजी के पीसे हुए पाउडर को डाल देना होगा और उसे काफी अच्छी तरह से आपस में मिला लेना होगा.
- अच्छी तरह से मिलाए जाने के बाद इस आयल को आधे घंटे तक धीमी आंच में उबलने दें. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप चम्मच या फिर किसी चीज की मदद से इसे हिलाते रहें ताकि यह जले नहीं.
- अब इसे उतार लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- आखिर में आपको इस आयल को अच्छी तरह से छानकर एक कांच के जार में स्टोर कर लेना होगा.
Also Read: Hair Care Tips: जवानी में ही बाल हो रहे सफेद? आज ही शुरू करें इन चीजों का इस्तेमाल
Also Read: Hair Care Tips: बालों में चमक वापस लाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
हेयर ग्रोथ के लिए कैसे करें कलौंजी ऑइल का इस्तेमाल
अगर आप हेयर ग्रोथ के लिए कलौंजी ऑइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें इसे आप अपने स्कैल्प पर सीधे तौर भी लगा सकते हैं. अगर आप कलौंजी ऑइल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है. इससे आपके जड़ों तक न्यूट्रिएंट्स का पहुंचना और भी आसान हो जाता है. अगर आप शैंपू करने से पहले इसे अपने बालों पर लगा रहे हैं तो ऐसे में करीबन आधे घंटे पहले मसाज करते हुए अपने बालों पर लगा लें.
Also Read: Hair Care Tips: दही में मिला दें बस ये एक चीज, मजबूत के साथ घने भी हो जाएंगे आपके बाल