17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hair Care Tips: ऑइली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Hair Care Tips: अगर आप भी ऑइली स्कैल्प की समस्या से गुजर रहे हैं तो इस लेख में कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहें हैं, जो इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Hair Care Tips: हर व्यक्ति किसी ना किसी ऐसी समस्या से जरूर गुजर रहा होता है, जो बालों से संबंधित होती है. कोई बालों की झड़ने की समस्या से परेशान होता है, कोई बालों के अधिक पतले होने की समस्या से, तो वहीं किसी ना किसी को यह समस्या होती है कि उनके स्कैल्प बहुत ऑइली होते हैं, जिस कारण उनके बाल शैम्पू करने के कुछ दिन बाद ही, चिपके-चिपके से नजर आते हैं. ऑइली स्कैल्प की समस्या तब होती है जब स्कैल्प में अधिक मात्रा में सीबम का उत्पादन होने लगता है. ऑइली स्कैल्प के कारण बाल झड़ते हैं, रूसी की समस्या पैदा हो जाती है और बाल बेजान से भी नजर आते हैं. अगर आप भी ऑइली स्कैल्प की समस्या से गुजर रहे हैं तो इस लेख में कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहें हैं, जो इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी

Istockphoto 1026586130 612X612 1
Credit-istock

अगर आपके स्कैल्प बहुत ऑइली रहते हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके इस समस्या को खत्म कर सकते हैं, इसके लिए आपको करना बस इतना है कि मुल्तानी मिट्टी को 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगोए रखना है, फिर इसमें टमाटर का रस मिलाकर, अपने बालों पर 20 से 25 मिनट तक लगाए रखना है और फिर पानी से धो लेना है.

Also read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपके हाथों में बहुत सुंदर लगेंगी ये मेहंदी डिजाइन

Also read: Hair Care Tips: जानें बालों में कैसे करें मेथी दानों का इस्तेमाल और क्या है इसके फायदे

Also read: Skin Care Tips: जानें क्या है चेहरे पर दूध लगाने के फायदे

नींबू का रस

Istockphoto 1213439023 612X612 1
Credit-istock

ऑइली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल सबसे कारगर तरीका माना जाता है. नींबू के रस के इस्तेमाल से रूसी की समस्या भी समाप्त होती है. जिस दिन आप बालों में शैम्पू करने वाले हो, उस दिन नींबू के रस को अपने बालों की जड़ों में लगाए और फिर 25 से 30 मिनट बाद शैम्पू कर लें.

नीम की पत्तियां

Istockphoto 607776262 612X612 2
Medicinal neem leaves in mortar and pestle with neem paste and twigs on green background

नीम की पत्तियां ऑइली स्कैल्प और रूसी की समस्या को कम करने के लिए अच्छी मानी जाती है, इसके इस्तेमाल से जड़ों को पोषण मिलता है, जो बालों के विकास में भी सहायक होता है. नीम की पत्तियों से अधिक प्रभाव प्राप्त करने के लिए इन्हें पीस कर पाउडर बना लें और थोड़ा पानी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने बालों में 20 से 25 मिनट तक लगा कर रखें और फिर शैम्पू से अपने बालों को धो लें.

Also read: Teachers’ Day 2024: इस शिक्षक दिवस, कार्यक्रम स्थल पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन

क्या जिनके स्कैल्प ऑइली होते हैं, उन्हें नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए?

नारियल का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ये बालों को नमी प्रदान करने का काम करता है, इसलिए जिनके स्कैल्प ऑइली होते हैं, उन्हें नारियल के तेल का इस्तेमाल कम करना चाहिए.

तैलीय बालों से छुटकारा कैसे पाएं?

तैलीय बालों से छुटकारा पाने के लिए आप अपने बालों में मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और नीम से बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें