Hair Care Tips: दोमुंहे बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
Hair Care Tips: अगर आपके बाल भी दोमुंहे हो गए हैं, जिसके कारण आपकी हेयर ग्रोथ रुक गई है तो इस लेख में आपकी मदद के लिए दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताए गए हैं.
Hair Care Tips: आज-कल हर कोई चाहता है कि उसके बाल स्वस्थ रहे है और सुंदर दिखे. बालों को लेकर लोगों को कई तरह की समस्या होती है, जैसे कि कुछ लोगों को यह समस्या रहती है कि उनके बाल बहुत झड़ रहें है, वहीं कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके बाल दोमुंहे हो गए हैं, जिसके कारण उनके बालों की ग्रोथ रुक गई है. दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने का एक आसान तरीका ट्रिमिंग को भी माना जाता है, लेकिन वैसे लोग जिनके बाल बहुत मुश्किल से बढ़ते हैं, वो इस प्रकार के उपाय के बिना ही इन दोमुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं. इस लेख में आपको बताया जा रहा है कि किस प्रकार आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. अगर आपको दोमुंहे बालों की समस्या है तो आप अपने बलों के आखिरी हिस्सों पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां पर आपके बाल दोमुंहे हो गए हैं, वहां पर 20 से 30 मिनट के लिए एलोवेरा जेल लगा कर रखें उसके बाद शैम्पू कर लें.
Also read: Raksha bandhan Outfit Idea: इस रक्षाबंधन पर दिखना है अलग तो इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन
Also read: Latest Mehndi Design: रक्षाबंधन और सावन में जरूर ट्राइ करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also read: Health Tips: जानिए शरीर के लिए कितना फायदेमंद है सौंफ
शहद और दही का करें इस्तेमाल
आप दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों में शहद और दही का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. दोमुंहे बालों वाले हिस्से में इस मास्क को 20 से 30 मिनट तक लगा कर रखें उसके बाद शैम्पू कर लें. आप चाहे तो इस हेयर मास्क को अपने पूरे बालों में लगा सकते हैं, इससे बाल सॉफ्ट और सिल्की होते हैं.
चाय पत्ती है असरदार
दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने बालों में चाय की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको करना बस यह है कि एक बड़ी कटोरी में 2 से 3 चम्मच चाय पत्ती को डाल कर उबाल लें. अब चाय की पत्तियों को छान कर अलग करें और उस बचे हुए पानी को अपने बालों पर लगाएं, इसे अपने बालों में 15 से 20 मिनट तक रहने दें और उसके बाद बाल धो लें.
Also read: Hair Care Tips: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये तीन चीजें बाल होंगे मजबूत