Loading election data...

Hair Care Tips: बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के बालों को सीधा करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Hair Care Tips: अगर आपको भी सीधे बाल अधिक पसंद आते हैं और आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करना चाहते हैं, तो इस लेख में बालों को सीधा करने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बतलाया गया है.

By Tanvi | August 27, 2024 5:38 PM

Hair Care Tips: जैसे हर व्यक्ति एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होता है, वैसे ही उनकी पसंद भी एक-दूसरे से अलग होती है. बालों के प्रकार को लेकर पसंद में भी ऐसी भिन्नता देखी जा सकती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें घुंघराले बाल अधिक पसंद होते हैं, वहीं कुछ ये चाहते हैं कि उनके बाल सीधे हो जाए. लोगों की इन्हीं पसंद को पूरा करने के लिए बाजार में कई तरफ के प्रोडक्टस भी मौजूद हैं, लेकिन इन प्रोडक्टस और सेवाओं से बालों को होने वाले नुकसान से हर कोई डरता है और यह चाहता है कि उनके पास इन चीजों के कोई प्राकृतिक विकल्प मौजूद हो. अगर आपको भी सीधे बाल अधिक पसंद आते हैं और आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करना चाहते हैं, तो इस लेख में बालों को सीधा करने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बतलाया गया है.

चाय पत्ती का करें इस्तेमाल

Credit-istock

अगर आपको अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करना है तो आप चाय की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको करना बस यह है कि चाय की पत्तियों को पानी में तब तक उबालना है, जब तक पानी का रंग गाढ़ा ना हो जाए और इसके बाद फिर चाय की पत्तियों को छलनी की सहायता से अलग कर लेना है और बचे हुए पानी को अपने बालों में लगाकर 20 से 25 मिनट तक इंतजार करना है और फिर बालों को धो लेना है.

Also read: Skin Care Tips: जानें क्या है चेहरे पर विटामिन ई लगाने के फायदे

Also read: Motichur Laddu Recipe: इस विश्वकर्मा पूजा घर पर बनाएं मोतीचूर के लड्डू यहां देखें रेसिपी

Also read: Hair Care: बालों को पोषण देने के लिए बनाएं ये होम मेड स्क्रब

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

Credit-istock

बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने के लिए आप अपने बालों में एलोवरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल को अपने बालों पर 20 से 25 मिनट तक लगाएं रखें और फिर शैम्पू कर लें, ऐसा करने से आपके बाल सीधे होंगे और उनमें एक प्राकृतिक चमक भी आएगी.

शहद और केला

Credit-istock

बालों को बिना किसी केमिकल से बने उत्पादों का इस्तेमाल किए सीधा करने के लिए शहद और केले का भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको एक केला लेना है और उसे मैश करने के बाद उसमें एक चम्मच शहद डाल कर अपने बालों पर लगाएं, ये आपके बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने में मदद करेगा.

Also read: Hair Care Tips: बालों को घना करने में मदद करते हैं ये घरेलू उपाय

Trending Video

Next Article

Exit mobile version