Hair Care Tips: सर्दियों में अब नहीं सताएगी डैंड्रफ की चिंता, इस तरह रखें अपने बालों का ख्याल

Hair Care Tips: अगर सर्दियों के इन दिनों में आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ दिखाई देने लगे हैं तो आपको इस तरह से पने बालों और स्कैल्प का ख्याल रखना चाहिए.

By Saurabh Poddar | January 4, 2025 2:18 PM
an image

Hair Care Tips: सर्दियों के दिनों में डैंड्रफ की समस्या किसी को भी हो सकती है. अक्सर जब हमें डैंड्रफ की समस्या होती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए हम कई तरीके और दवाईयों का इस्तेमाल करते हैं. ये तरीके और दवाई कुछ समय के लिए डैंड्रफ की समस्या से राहत तो दिला सकते हैं लेकिन फिर भी खतरा रहता है कि कुछ ही समय में ये वापस आ जाए. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो बालों में डैंड्रफ होने की वजह से परेशान हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

गर्म पानी से बालों को धोने से बचें

अगर आप सर्दियों के इन दिनों में अपने बालों को डैंड्रफ की समस्या से बचाकर रखना चाहते हैं तो आपको बालों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जब आप बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल और स्कैल्प ड्राई हो जाते हैं. ड्राई होने की वजह से भी कई बार डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है. अगर आप बालों को धो रहे हैं तो ऐसे मे गुनगुने पानी को सबसे बेहतर माना गया है.

बालों के देखभाल से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: इन सस्ती चीजों के सेवन से बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, जरूर करें ट्राई

ये भी पढ़ें: Hair Fall: जिम जाने वालों की ये गलतियां उन्हें बना देती हैं गंजा, सिर पर नहीं बचते एक भी बाल

बालों को रेगुलर धोना जरूरी

अगर आप सर्दियों के दिनों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने बालों को रेगुलर बेसिस पर धोना चाहिए. कई बार बालों और स्कैल्प में जमा होने वाली गंदगी भी डैंड्रफ का कारण बन सकती है. जब आप अपने बालों को रेगुलर बेसिस पर धोते हैं तो ऐसे में आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

ऑइलिंग करना जरूरी

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने बालों की रेगुलर ऑइलिंग करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके बालों को काफी फायदा होता है. आप अपने बालों पर नारियल तेल, जैतून का तेल या फिर आल्मंड ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप नहाने जाएं तो उससे आधे घंटे पहले नारियल तेल को हल्का सा गर्म करके अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें. रेगुलर बेसिस पर ऐसा करते रहने से आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. डैंड्रफ की समस्या को काबू में रखने में यह आपकी काफी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगेंगे आपके बाल, इन टिप्स का रखने ख्याल

Exit mobile version