25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहते हैं लंबे और घने बाल? ऐसे करें लौंग के पानी का इस्तेमाल

Hair Care Tips: अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपके बाल प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके लंबे हो तो, इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि लौंग के पानी का बालों में इस्तेमाल, आपके बालों की लंबाई को कैसे बढ़ा सकता है.

Hair Care Tips: अपने बालों को लंबा और सुंदर बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. कभी अपने बालों में महंगे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, तो कभी अपना बहुत ज्यादा समय अपनी हेयर केयर रूटीन में लगा देते हैं, लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी मनचाहे बाल पाना संभव नहीं हो पाता है. कई लोग यह चाहते हैं कि उनके बाल बिना किसी केमिकल का इस्तेमाल किए अच्छे बनें और बालों की लंबाई में तेजी से वृद्धि हो. अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपके बाल प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके लंबे हो तो, इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि लौंग के पानी का बालों में इस्तेमाल, आपके बालों की लंबाई को कैसे बढ़ा सकता है.

लौंग से बालों को होने वाले फायदें

Istockphoto 509610291 612X612 1
Credit-istock

लौंग का इस्तेमाल कई सालों से मसाले के रूप में किया जा रहा है. यह अपनी सुगंध और आयुर्वेदिक गुणों के लिए बहुत अधिक लोकप्रिय भी है, लेकिन क्या आपको इस बात कि जानकारी है कि लौंग के इस्तेमाल से आप अपने बालों की लंबाई को आसानी से बढ़ा सकते हैं. लौंग एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है और बालों की जड़ों को पोषण देता है.

Also read: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर खूब होगी तारीफ, देखें क्या है मेहंदी का नया ट्रेंड

Also read: प्रेमानन्द महाराज ने बिल्ली के रास्ता काटने पर कही यह बात, जानें शगुन होता है या अपशगुन

ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप लौंग का इस्तेमाल करके अपने बालों को लंबा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले 3 कप पानी उबालें और उसमें 3 चम्मच लौंग डालें. पानी को 6 से 7 मिनट तक उबलनें दें और फिर आंच को बंद कर दें. पानी को 4 से 5 घंटे की लिए शांत छोड़ दें, फिर पानी को छान कर इसे एक डब्बे में डाल लें. इसके बाद अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके अच्छी तरह से धो लें, अपने बालों के जड़ों में अच्छी तरह से लौंग के पानी को लगा लें. इस पानी से अपने स्कैल्प की अच्छी तरह मसाज करें. इस पानी को अपने बालों में 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें.

सावधानियां

अगर आप लौंग के पानी का इस्तेमाल पहली बार अपने बालों में कर रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले इस पानी को अपने कोहनी के ऊपर लगा कर देखें, अगर आपको ऐसा लगे की इसके इस्तेमाल से आपको कोई ऐलर्जी नहीं हो रही है तो फिर आप इस पानी को अपने बालों में लगा सकते हैं.

Also read: नींद ना आने की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 आसान तरीके

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें