Hair Care Tips: दही में मिला दें बस ये एक चीज, मजबूत के साथ घने भी हो जाएंगे आपके बाल
Yogurt Hair Mask: अगर आप लंबे, घने और मजबूत बालों की चाहत रखते हैं तो ऐसे में दही को हेयर मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं आखिर कैसे.
Yogurt Hair Mask for Longer Thicker Hair: अगर आप भी लंबे, घने और मजबूत बालों की चाहत रखते हैं तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आप किस तरह से अपने बालों को मजबूत, घने और सिल्की बनाने के लिए दही से तैयार किये गए हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो आपके बालों को मजबूत बनाने में और उनमें चमक डालने में मदद करते हैं. केवल यहीं नहीं, दही के रेगुलर इस्तेमाल से आप अपने ओवरऑल स्कैल्प हेल्थ हो भी बेहतर बना सकते हैं. चाहे आप बालों के रूखेपन से या फिर डैंड्रफ से ही क्यों परेशान न हों. दही से तैयार किया गया हेयर मास्क आपको इन सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.
हेयर मास्क के लिए करें दही का इस्तेमाल
अगर आप अपने बालों के लिए दही को हेयर मास्क के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. आप दही को डाइरेक्टली अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं. ये आपके बालों को कंडीशन करने के साथ ही उन्हें मजबूत बनाने में भी आपकी मदद करेगा. अपने बालों पर करीब आधे घंटे के लिए दही को लगाकर छोड़ दें जिसके बाद इसे धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. आप बालों को धोने के लिए एक माइल्ड शैम्पू का भी सितमल करना चाहिए.
Also Read: Hair Care Tips: बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो करें इन चीजों का सेवन
Also Read: Hair Care Tips: चावल के पानी से करें बालों को घना, लंबा और मजबूत, जानें इस्तोमाल करने का तरीका
दही और शहद का हेयर मास्क
अगर आप रूखे और खुजली वाले स्कैल्प की समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में दही और शहद से तैयार किये गए हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही में एक चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिला लें. 20 से 30 मिनट तक इस मास्क को अपने बालों पर रहने दें. इसका रेगुलर इस्तेमाल करने पर आपके बाल काफी जल्दी हेल्दी हो सकते हैं.
दही और अंडे से बना हेयर मास्क
अगर आप ब्रिटल बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में दही और अंडे से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है. दही में अंडे को मिलाकर आप अपने बालों को काफी डीपली नरिश्मेंट प्रोवाइड कर सकते हैं. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको आधे कप दही में एक अंडे को अच्छी तरह से मिला देना होगा. बाद में आपको इस मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लेना होगा. आधे घंटे तक बालों में रखने के बाद ठंडे पानी शैम्पू से इसे धो ले.
दही और एवोकाडो हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों को अंदर से नरिशमेंट पहुंचना चाहते हैं तो ऐसे में आधे एवोकाडो को अच्छी तरह से पीसकर आधे कप दही में मिला सकते हैं. ये आपके बालों के लिए एक काफी जबरदस्त हेयर मास्क तैयार कर सकता है. अपने बालों पर इस मास्क को लगा लें. बालों को गुनगुने पानी से धोने से करीबन 30 मिनट पहले इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें. ये आपके बालों के रूखेपन को दूर करने में और नए बाल उगाने में आपकी मदद करेगा.
Also Read: Hair Care Tips: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये तीन चीजें बाल होंगे मजबूत
LifeStyle Trending Video