Hair Care Tips: कभी न दोहराएं ये गलतियां, बालों का झड़ना होगा बंद

Hair Care Tips: अगर आप भी झड़ते बालों से बहुत अधिक परेशान हैं, तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि बालों से संबंधित कौन-सी ऐसी गलतियां हैं, जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए.

By Tanvi | November 13, 2024 7:48 PM
an image

Hair Care Tips: अपने बालों को लंबा और घना बनाए रखना हर कोई चाहता है और इसके लिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर हर संभव प्रयास भी करता है. बाल हमेशा अच्छे बनें रहे इसलिए लोग कई तरह के हेयर केयर टिप्स को भी फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि बाल अच्छे बनें रहे और बालों का झड़ना बंद हो जाए, इसके लिए आपको कौन-सी ऐसी चीजें और आदतें हैं, जिससे हमेशा बच कर रहना चाहिए. अगर आप भी झड़ते बालों से बहुत अधिक परेशान हैं तो इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि बालों से संबंधित कौन-सी ऐसी गलतियां हैं, जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए.

स्कैल्प पर दें ध्यान

बालों की देखभाल करते वक्त कई लोग स्कैल्प को नजरंदाज कर देते हैं, जिससे बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं और झड़ने लगते हैं इसलिए जब भी आप अपनी हेयर केयर रूटीन बनाएं तो उसमें अपने स्कैल्प की हेल्थ को भी महत्व दें क्योंकि बालों को जड़ों से पोषण देना बहुत आवश्यक है. बालों का विकास जल्दी हो इसके लिए स्कैल्प की साफ-सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान देना जरूरी है.

Also read: कहीं आपका लूफा भी तो नहीं है जर्म्स का अड्डा? जानें क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका

Also read: किचन में आपके काम को आसान बनाएंगे, शेफ रणवीर बरार के ये किचन हैक्स

ऐसी हेयर स्टाइल न बनाएं

कई लोग अपने बालों पर बहुत टाइट हेयर स्टाइल बना लेते हैं, जिस कारण उनके बालों में खिंचाव पैदा हो जाता है और ये खिंचाव बालों को जड़ से कमजोर बना देते हैं, जिससे बाल अधिक मात्रा में टूटने लगते हैं.

गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचें

अगर आप अपने बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको गर्म पानी का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह स्कैल्प से नमी हटा देता है, जिस कारण बाल रूखे हो जाते हैं. बालों को धोने के लिए आपको हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना सही रहता है.

Also read: सर्दी के मौसम में बहुत काम आता है नारियल तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

Exit mobile version