13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hair Care Tips: बालों का झड़ना होगा बंद और साथ ही तेजी से उगेंगे नए बाल, धनिया पानी का इस तरह करें इस्तेमाल

Hair Care Tips: अगर आप अपने बालों को तेजी से उगाना चाहते हैं तो इस तरह से धनिया के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं आसान और फायदेमंद तरीके.

Hair Care Tips: धनिया एक ऐसी चीज है जो आपको काफी आसानी से आपके किचन में मिल जाएगी. यह एक मशहूर हर्ब है जिसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, जरूरी विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. आमतौर पर इसका इस्तेमाल खाना बनाने में होता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि धनिया का पानी बालों की ग्रोथ बढ़ाने, जड़ों को मजबूत करने और स्कैल्प हेल्थ को सुधारने के लिए भी किया जा सकता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो अपने बालों को तेजी से लंबा और घना बनाना चाहते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से धनिया के पानी का इस्तेमाल अपने बालों को तेजी से लंबा और घना बनाने के लिए कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

धनिया के पानी से बालों को धोएं

अगर आप अपने बालों को तेजी से लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको धनिया के पानी से अपने बालों को धोना चाहिए. इसके लिए आपको एक मुट्ठी ताजे धनिए के पत्तों को 2 कप पानी में 10 मिनट तक उबाल लेना होगा. अब इसे ठंडा होने दें, फिर छान लें और शैंपू करने के बाद बालों को धोने के लिए इस पानी का इस्तेमाल करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको कुछ ही समय में अंतर दिखने लगेगा.

बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने 

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल

धनिया पानी से स्कैल्प मसाज

धनिया पानी से स्कैल्प का मसाज करने से भी आपको काफी फायदा हो सकता है. इसके लिए आपको बराबर मात्रा में धनिया पानी को नारियल या अरंडी के तेल के साथ मिला लेना होगा. इसे स्कैल्प में 5 से10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें, फिर धो लें. कुछ ही दिन इसके इस्तेमाल से आपको काफी फायदा हो सकता है.

धनिया हेयर मास्क

आपके बालों और स्कैल्प के लिए धनिया हेयर मास्क को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. बालों को तेजी से लंबा करने के लिए आपको सबसे पहले ताजा धनिया पत्तियों को पेस्ट बना लेना होगा और उसमें धनिया पानी और एलोवेरा जेल मिला लेना होगा. अब आपको इसे अपने स्कैल्प और बालों पर 30 से 40 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना होगा. अंत में अपने बालों को धो लें.

ये भी पढ़ें: Hair Growth Remedy: चांद से चिकने सिर पर भी एक बार फिर उगने लगेंगे बाल, ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel